Sunday, 16 March 2025

BLA द्वारा पाक सेना के काफिले पर हमला कर उसके 90 सैनिकों को मार डालने का दावा

BLA द्वारा पाक सेना के काफिले पर हमला कर उसके 90 सैनिकों को मार डालने का दावा 


बलूचिस्तान के नोशकी में BLA ने पाक सेना के काफिले पर हमला करके उसके 90 सैनिकों को मार दिया है। पिछले 48 में यह तीसरी बार पाक सेना पर हमला हुआ है।

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला हुआ है। नोशकी में हाईवे पर पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया गया। हमले की जिम्मेदारी बलूच सेना ने ली है। बीएलए का दावा है कि हमले में 90 पाक सैनिक मारे गए। मगर पाकिस्तार सरकार का कहना है कि इस हमले में 5 जवानों की मौत हुई है जबकि 13 घायल हैं।

BLA ने लीहमले की जिम्मेदारी:

बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है। बीएलए ने कहा कि हमारी मजीद ब्रिगेड (फिदायीन यूनिट) ने कुछ घंटे पहले नोशकी में आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गई।

हमले के तुरंत बाद BLA के फतेह दस्ते ने आगे बढ़कर एक और बस को पूरी तरह से घेर लिया, उसमें सवार सभी सैनिकों को मार गिराया, जिससे दुश्मन के हताहतों की कुल संख्या 90 हो गई। बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। आगे की जानकारी जल्द ही मीडिया को जारी की जाएगी।

(स्रोत: TV 9 Hindi)


No comments:

Post a Comment