Sunday, 30 June 2024

T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर विश्व कप विजेता बना

 T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर विश्व कप विजेता बना

By: P.B.Sharma


कल रात खेले गए T20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर T20 क्रिकेट विश्व कप जीत लिया।


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 रन बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के  नुकसान पर 169 रन ही बना पाई और इस प्रकार वह 7 रनों से हार गई।


भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि शिवम दूबे ने 16 गेंदों पर 27 बनाए।


साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरी क्लासेन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जो मात्र 27 गेंदों पर बनाए गए थे। डिकॉक ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह तथा जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए।
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।


No comments:

Post a Comment