T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
By: P.B.Sharma
T20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइन में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
भारत ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए जिन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जोर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट 39 रन देकर लिए। इंग्लैंड के सबसे किफायती गेंदबाज अब्दुल रशीद रहे जो अपने 4 ओवरों में मात्र 25 रन दिए।
जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवरों में 103 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इंग्लैंड की ओर से ब्रुक ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल तथा कुलदिप यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि बुमरा ने 2 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment