Tuesday, 25 June 2024

T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर करते हुए सेमी फाईनल में पहुंची

T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर करते हुए सेमी फाईनल में पहुंची

आलेख : पी० बी० शर्मा



अफगानिस्तान ने 'सुपर 8' के आखिरी मैच में बंग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप से बाहर हो गया।

अफगानिस्तान ने टाॅस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। बार बार हो रही बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बंग्लादेश को जीत के लिए 19 ओवरों में 114 रन बनाने का लक्ष्य मिला ।

परंतू बंग्लादेश की पूरी टीम 17 ओवर और 5 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हो गई। बंग्लादेश की ओर से लीटन दास ने अविजित अर्थशतक बनाया।

T20 विश्व कप का पहला सेमी फाईनल भारत और ईन्गलैंड के बिच होगा तथा दुसरा सेमी फाईनल दक्षिण अफ्रिका और अफगानिस्तान के बिच खेला जेएगा।

No comments:

Post a Comment