Sunday, 30 June 2024

T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर विश्व कप विजेता बना

 T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर विश्व कप विजेता बना

By: P.B.Sharma


कल रात खेले गए T20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर T20 क्रिकेट विश्व कप जीत लिया।


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 रन बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के  नुकसान पर 169 रन ही बना पाई और इस प्रकार वह 7 रनों से हार गई।


भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि शिवम दूबे ने 16 गेंदों पर 27 बनाए।


साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरी क्लासेन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जो मात्र 27 गेंदों पर बनाए गए थे। डिकॉक ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह तथा जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए।
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।


T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

 T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

By: P.B.Sharma


T20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइन में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

भारत ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए जिन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जोर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट 39 रन देकर  लिए। इंग्लैंड के सबसे किफायती गेंदबाज अब्दुल रशीद रहे जो अपने 4 ओवरों में मात्र 25 रन दिए।

जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवरों में 103 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इंग्लैंड की ओर से ब्रुक ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल तथा कुलदिप यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि बुमरा ने 2 विकेट लिए।


T20 World Cup 2024 Semi Final: South Africa thrash Afganistan to reach final

T20 World Cup 2024 : South Africa thrash Afganistan to reach Final

By : P.B.Sharma


South Africa thrashed Afghanistan and gave a good cricketing lesson. South Africa bundled out Afghanistan in just 11.5 overs for a small score of 56 runs. And then achieved the winning target of 57 runs in just 8.5 overs.

Afghanistan won the toss and selected to bat first. In their innings they could not bat for even 12 overs of their quota of 20 overs. They could score only 56 runs and thereby giving a winning target of 57 runs.

The largest contributer to their score was Extras which accounted for 13 runs. The lone Afgan batsman who was able to reach double digit score was Azmatullah Omarzai, who scored just 10 runs.

In response South Africa achieved the winning target in the 9th over itself at the loss of just one wicket. 

Tuesday, 25 June 2024

T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर करते हुए सेमी फाईनल में पहुंची

T20 क्रिकेट विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर करते हुए सेमी फाईनल में पहुंची

आलेख : पी० बी० शर्मा



अफगानिस्तान ने 'सुपर 8' के आखिरी मैच में बंग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप से बाहर हो गया।

अफगानिस्तान ने टाॅस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। बार बार हो रही बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बंग्लादेश को जीत के लिए 19 ओवरों में 114 रन बनाने का लक्ष्य मिला ।

परंतू बंग्लादेश की पूरी टीम 17 ओवर और 5 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हो गई। बंग्लादेश की ओर से लीटन दास ने अविजित अर्थशतक बनाया।

T20 विश्व कप का पहला सेमी फाईनल भारत और ईन्गलैंड के बिच होगा तथा दुसरा सेमी फाईनल दक्षिण अफ्रिका और अफगानिस्तान के बिच खेला जेएगा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 क्रिकेट विश्व कप के सेमी फाईनल में स्थान सुनिश्चित किया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 क्रिकेट विश्व कप के  सेमी फाईनल में स्थान सुनिश्चित किया

लेखक : पी०बी० शर्मा



भारत ने T20 क्रिकेट विश्व कप के ' सुपर 8' के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमी फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सेमी फाईनल में भारत का मुकाबला ईंग्लैंड होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जितकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमन्त्रित किया। भारत ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 20 ओवरों 7 विकेट पर 181रल ही बना सकी।

रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 92 रन बनाकर भारत के जीत की बूनियाद रखी। भारत के इस जीत में हार्दिक पान्ड्या, सुर्यकुमार यादव, अर्शदिप सिंह , बुमरा तथा कुलदिप यादव ने भी अहम् भूमिका निभाई।

Friday, 21 June 2024

T 20 Cricket World Cup: India beats Afganistan in opening match of their Super 8 matches

T 20 Cricket World Cup:  India beats Afganistan in  opening match of their  Super 8 matches 

By: P.B.Sharma

India won their opening match of the Second stage (Super 8 Level) of T20 Cricket world cup 2024.

India defeated Afganistan by the margin of 47 runs. Top performers of this match for Indian side were Surkant Yadav, Hardik Pandya, Jasprir Bumbrah and Arshdeep Singh.

Surykant Yadav made a quick fire 53 runs from 28 balls, while Hardik Pandya scored  32 runs from 28 balls. Together they made a good partnership and scored 60 runs from 37 balls.

In bowling department, Bumrah did extremly well and took 3 wickets for just 7 runs in his 4 overs. Arshdeep Singh had also got 3 wickets in this match.

Wednesday, 19 June 2024

पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन

 पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के राजगीर पहुंचकर नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास ही बनाए गये  नए परिसर का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी की धरोहर देखी.  

इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और आसियान देशों के प्रतिनिधियों समेत 17 देशों के राजदूत भी शामिल हुए. विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन ने किया.बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल रहे.

नालंदा यूनिवर्सिटी में उपलब्ध सुविधाएं:

राजगीर के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में कुल 24 बड़ी इमारतें हैं. परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं, जिनकी कुल बैठने की क्षमता लगभग 1900 है. इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं.

इसमें लगभग 550 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्र छात्रावास है. इसमें अंतरराष्ट्रीय केंद्र, 2000 व्यक्तियों तक की क्षमता वाला एम्फीथिएटर, फैकल्टी क्लब और खेल परिसर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं. 

यह परिसर एक ‘नेट जीरो' ग्रीन कैंपस है. यह सौर संयंत्र, घरेलू और पेयजल शोधन संयंत्र, अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग के लिए जल पुनर्चक्रण संयंत्र, 100 एकड़ जल निकाय और कई अन्य पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं के साथ आत्मनिर्भर रूप से कार्य करता है.

(स्रोत : NDTV)


Bengaluru couple shocked as they find snake in Amazon package

Bengaluru couple shocked as they find snake in Amazon package

 |  | Bengaluru


A Bengaluru couple was shocked when they noticed a snake in their Amazon package.

The snake, suspected to be a spectacled cobra, was stuck in the adhesive tape used for the packaging, said the couple, who had ordered an Xbox controller from the online retail giant.

The couple, IT professionals from Sarjapur who wished not to be named, then made a video which went viral.

An Amazon India spokesperson said on Wednesday that the company is investigating the incident.

"The safety of our customers, employees and associates is a top priority for us. We work hard to provide customers with a trustworthy shopping experience and it's our commitment to go above and beyond to make things right for them. We take all customer complaints seriously and are investigating this incident," the spokesperson told PTI.

The couple said they had ordered an Xbox controller recently from Amazon and received a live snake in the package.

"The package was directly handed over to us by the delivery partner (not left outside). We live on Sarjapur road and captured the entire incident on camera, plus we have eye witnesses to the same," they claimed in a statement.

"The snake has been identified as a possible spectacled cobra (Naja Naja), a highly venomous snake species indigenous to Karnataka," they said.

The snake was stuck to the adhesive tape and did not harm anyone in our household or apartment, the couple said.

They also said that they received a complete refund, but wondered "what did they get for risking their lives with a highly venomous snake."

"This is clearly a safety breach caused solely by Amazon's negligence and their poor transportation/warehousing hygiene and supervision," they alleged.

(Source : PTI & The Pioneer)