Tuesday, 16 April 2024

इस वर्ष अच्छी माॅनसूनी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

इस वर्ष अच्छी माॅनसूनी बारिश की संभावना: मौसम विभाग


भारतीय मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस वर्ष (2024 में) भारत में माॅनसून से होनेवाली बारिश अपने औसत बारिश के स्तर से अधिक होगी।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि  पिछले कुछ वर्षों से भारत में माॅनसून के दौरान बारिश वाले दिनों की संख्या लगातार घट रही है। जबकि कम दिनों में भयंकर बारिश होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके कारण भारत में हमेशा बाढ़ एवं सुखाड़ की समस्या आती रहती है। 

भारत में होनेवाली वर्षा का 70 प्रतिशत माॅनसून के कारण
ही होता है। 


No comments:

Post a Comment