Saturday, 27 January 2024

बिहार का राजनीतिक परिदृश्य: नेता वही पूराने चीर परिचीत, समर्थकों का क्या वे तो आते जाते रहते हैं

  बिहार का राजनीतिक परिदृश्य: नेता वही पूराने चिर परिचीत, समर्थकों के क्या वे तो आते जाते रहते हैं

लेखक : पी० बी० शर्मा



बिहार का राजनीतिक मौसम फिर एक बार बदलता हुआ नजर आ रहा है।

अपने समर्थक राजनीतिक दलों को, उनके बदलते व्यवहार के साथ बदलने और उन्हें उनकी औकात दिखाने के लिए प्रसिद्ध, "नीतिश कुमार ( बिहार के मुख्यमंत्री ) ने एक बार फिर अपने समर्थक दल (Follower Party) को बदलने का मन बना लिया है।

श्री नीतिश कुमार ने अपने वर्तमान समर्थक दल (Follower Party), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को त्यागने तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फिर से अपना समर्थक दल (Follower Party) बनाने का निर्णय ले लिया है।

यह पांचवा अवसर है जब नीतिश कुमार ने अपने समर्थक दल (Follower Party) को बदला है। वर्ष 2005 से लेकर अबतक बिहार में नेता / मुख्यमंत्री वही रहता है परंतू समर्थक दल (Follower Party) बदलते रहता है।

स्पष्ट है कि नीतिश कुमार एक वास्तविक नेता (Real Leader) हैं जिनपर कोई सहयोगी (Follower) दल हावी नहीं हो सकता है।

नीतिश कुमार का अपने समर्थक दल (Follower Party) के साथ किया जाने वाला व्यवहार ठीक वैसे "मालिक की तरह है जिसके द्वारा अपने साथ / पिछे चलने वाले कुत्ते का चयन उनकी उपयुक्तता (Fitness) पर निर्भर करता है। वह समय और अपनी सुविधानुसार अपने समर्थक दल (Follower Party) को बदलते रहता है।

No comments:

Post a Comment