"राम लला" की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के साथ पूरी अयोध्या नगरी भव्य तरिके से सज धज कर तैयार
लेखक - पी० बी० शर्मा
आज "श्री राम लला" की मूर्ति की प्राण प्रतिषठा के अवसर पर पूरी अयोध्या नगरी को तथा राम लला के नव निर्मित मंदिर को पुरे भव्य तरिके से सजाया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज विक्रम संवत् 2080 के पौष मास के शुक्ल पक्ष के द्वादशी तिथी (ग्रैगोरीयन कैलेन्डर के अनुसार दिनांक 22/1/2024) को दिन में 12:20 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक चलने का अनुमान है।
इस कार्यक्रम के उपरांत आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी आगन्तूक साधु-संत, महत्तवपूर्ण व्यक्तियों तथा सभी आमंत्रित अतीथियों के समुह को संबोधित करेंगे।
आमजन् कल 23 जनवरी से अपने प्रिय "राम लला" के दर्शन कर पायेंगे।
केंद्र तथा अनेक राज्य सरकारों ने आज अपने कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।
आज देश विदेश के लगभग सभी हिन्दु मंदिरों इस अवसर पर विशेष पुजा का आयोजन किया जा रहा है, जो भारत के अतिरिक्त लगभग 60 देशों में आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment