Saturday, 27 January 2024

बिहार का राजनीतिक परिदृश्य: नेता वही पूराने चीर परिचीत, समर्थकों का क्या वे तो आते जाते रहते हैं

  बिहार का राजनीतिक परिदृश्य: नेता वही पूराने चिर परिचीत, समर्थकों के क्या वे तो आते जाते रहते हैं

लेखक : पी० बी० शर्मा



बिहार का राजनीतिक मौसम फिर एक बार बदलता हुआ नजर आ रहा है।

अपने समर्थक राजनीतिक दलों को, उनके बदलते व्यवहार के साथ बदलने और उन्हें उनकी औकात दिखाने के लिए प्रसिद्ध, "नीतिश कुमार ( बिहार के मुख्यमंत्री ) ने एक बार फिर अपने समर्थक दल (Follower Party) को बदलने का मन बना लिया है।

श्री नीतिश कुमार ने अपने वर्तमान समर्थक दल (Follower Party), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को त्यागने तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फिर से अपना समर्थक दल (Follower Party) बनाने का निर्णय ले लिया है।

यह पांचवा अवसर है जब नीतिश कुमार ने अपने समर्थक दल (Follower Party) को बदला है। वर्ष 2005 से लेकर अबतक बिहार में नेता / मुख्यमंत्री वही रहता है परंतू समर्थक दल (Follower Party) बदलते रहता है।

स्पष्ट है कि नीतिश कुमार एक वास्तविक नेता (Real Leader) हैं जिनपर कोई सहयोगी (Follower) दल हावी नहीं हो सकता है।

नीतिश कुमार का अपने समर्थक दल (Follower Party) के साथ किया जाने वाला व्यवहार ठीक वैसे "मालिक की तरह है जिसके द्वारा अपने साथ / पिछे चलने वाले कुत्ते का चयन उनकी उपयुक्तता (Fitness) पर निर्भर करता है। वह समय और अपनी सुविधानुसार अपने समर्थक दल (Follower Party) को बदलते रहता है।

Monday, 22 January 2024

"राम लला" की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के साथ पूरी अयोध्या नगरी भव्य तरिके से सज धज कर तैयार

"राम लला" की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के साथ पूरी अयोध्या नगरी भव्य तरिके से सज धज कर तैयार

लेखक - पी० बी० शर्मा



आज "श्री राम लला" की मूर्ति की प्राण प्रतिषठा के अवसर पर पूरी अयोध्या नगरी को तथा राम लला के नव निर्मित मंदिर को पुरे भव्य तरिके से सजाया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज विक्रम संवत् 2080 के पौष मास के शुक्ल पक्ष के द्वादशी तिथी (ग्रैगोरीयन कैलेन्डर के अनुसार  दिनांक 22/1/2024) को दिन में 12:20 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक चलने का अनुमान है।

इस कार्यक्रम के उपरांत आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी आगन्तूक साधु-संत, महत्तवपूर्ण व्यक्तियों तथा सभी आमंत्रित अतीथियों के समुह को संबोधित करेंगे।

आमजन् कल 23 जनवरी से अपने प्रिय "राम लला" के दर्शन कर पायेंगे।

केंद्र तथा अनेक राज्य सरकारों ने आज अपने कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। 

आज देश विदेश के लगभग सभी हिन्दु मंदिरों इस अवसर पर विशेष पुजा का आयोजन किया जा रहा है, जो भारत के अतिरिक्त लगभग 60 देशों में आयोजित होगा।

Friday, 19 January 2024

Ayodhya Temple: Face of Idol of Ram Lalla is revealed to the Public for first time

Ayodhya Temple: Face of Idol of Ram Lalla is revealed to the Public for first time

Writer P.B.sharma


The face of Ram Lalla's idol is revealed for the public view for the first time today.

Though the "Pran Pratishtha" ceremony will take place on 22.1.2024, and it will be performed by our respected Prime Minister Sri Narendra Modi.

The idol of Ram Lalla is 51 inches in height and contains different symbols of Hindu Religion  like- Om, Kamal nayan, Ganesh, Shankh Chakra, Gada and Swastik.

This new idol of Ram Lalla was placed in the Sanctum Sanctorum on thursday.

The all new Temple is expected to open for the public from 23.1.2024.

Pakistan and Iran are testing one another's Patience and Capabilities

 Pakistan and Iran are testing one another's Patience and Capabilities

Writer: P.B.Sharma

Just a day after Iran had struck terrorist centers inside Pakistan, Pakistan came into it's own elements and gave a sound and befitting reply to Iran. 

Pakistan air force came into action and conducted an aerial raid across the Iranian Border and bombarded heavily , their targets inside Iran. And Iranian Air defense system could do no harm to any of the Pak fighter planes.

In Pak air strikes 9 Iranian persons lost their lives, while 7 persons had lost their lives in Iranian strikes inside Pak earlier. 

Now Iran is threatening Pak about the serious consequences and has deployed many a number of missiles to show the serious nature of  the incident ind Intents of the Iranian Govt.


Mobile Battery Revolution: China Develops Nuclear / Atomic Battery

Mobile Battery Revolution: China Develops Nuclear / Atomic Battery 

Written by : P.B.Sharma



A Chinese company Betavolt has developed a Revolutionary Battery that can make your run for more than 50 years without charging. 

It uses 63 nuclear isotops arrangged within a module , which is smaller than a Coin in size.
It is being termed as the World's First Miniaturised Atomic Energy System.

Official of the firm has stated that their Atomic Energy System can be used in many different scenarios like in Aerospace, AI equipments, Medical devices, Advance sensors, Microprocessors, Small Drones Mobile batteries etc.


Tuesday, 2 January 2024

Japan Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला जापान, सुनामी की चेतावनी; भारत ने इमरजेंसी रूम स्थापित किया

Japan Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला जापान, सुनामी की चेतावनी; भारत ने इमरजेंसी रूम स्थापित किया



एपी, टोक्यो। नए साल के पहले दिन सोमवार को जापान भूकंप के जोरदार झटकों से दहल उठा। इशिकावा तट और नजदीकी प्रांतों में शाम चार बजे के बाद चार से अधिक की तीव्रता वाले 21 झटके लगे। इनमें से एक की तीव्रता 7.6 रही। भूकंप के बाद सुनामी की एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी ने चेतावनी दी कि सुनामी की लहरें पांच मीटर ऊंचाई (16.5 फीट) तक पहुंच सकती हैं। लोग जितनी जल्दी हो सके ऊंचे स्थानों या इमारतों में शरण ले लें। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया जा रहा है। यही नहीं, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि अगले दो या तीन दिनों में इस क्षेत्र में और बड़े भूकंप आ सकते हैं।

नोटो क्षेत्र में सोमवार शाम भूकंप के तेज झटके

मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि जापान के मुख्य द्वीप होंशू के जापान सागर की ओर स्थित नोटो क्षेत्र में सोमवार शाम तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरुआत शाम 4:06 बजे 5.7 तीव्रता के झटके से हुई। उसके बाद शाम 4:10 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप, 4:18 पर 6.1 तीव्रता का भूकंप, 4:23 पर 4.5 तीव्रता का भूकंप, 4:29 पर 4.6 तीव्रता का भूकंप और शाम 4:32 पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया।

इशिकावा के तटों पर 1.2 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें

इसके तुरंत बाद 6.2 तीव्रता का एक और जोरदार झटका लगा। भूकंप के झटकों के बाद इशिकावा और आसपास के तटों पर 1.2 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें टकराई हैं। इसके बाद मौसम विभाग ने इशिकावा और जापान के मुख्य द्वीप होंशू के शेष पश्चिमी तट के लिए बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की। लोगों से समुद्र तटीय इलाकों को खाली करने को कहा गया है।

(स्रोत :   ए पी & दैनिक जागरण)