Sunday, 31 December 2023

Rajasthan Assembly: राजस्थान में दो मुस्लिम विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ, गदा लेकर विधानसभा पहुंचे बालमुकुंदाचार्य

Rajasthan Assembly: राजस्थान में दो मुस्लिम विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ, गदा लेकर विधानसभा पहुंचे बालमुकुंदाचार्य


जयपूर ( राजस्थान): राजस्थान विधानसभा (16वीं) का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन 199 में से 191 विधायकों ने शपथ ली। शेष आठ विधायक गुरुवार को या बाद में किसी अन्य दिन शपथ लेंगे। कांग्रेस विधायक जुबेर खान व निर्दलीय यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौंका दिया।

बता दें कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर यूनुस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीत भी दर्ज की। वे पूर्व में दो बार तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने अचानक सत्र बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा, यह भजन मंडली नहीं है। समय देकर सत्र बुलाया जाना चाहिए। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना चाहिए। इस पर प्रोटेम अध्यक्ष कालीचरण सराफ ने परंपराओं का हवाला देते हुए उनकी आपत्ति खारिज कर दी।

कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधकर पहुंचे विधानसभा

संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विरोध जताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सभी कांग्रेस विधायक काली पट्‌टी बांधकर सदन में पहुंचे। 

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शपथ लेने के बाद सांसदों के निलंबन पर कुछ शब्द बोले, जिन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। डोटासरा का भाजपा के कुछ विधायको ने विरोध किया, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।

(स्रोत दैनिक जागरण)

Thursday, 14 December 2023

Viral Video: जब दुनिया के सबसे लंबे इंसान से मिला मात्र 18 किलो का आदमी, वीडियो देखकर पब्लिक दंग रह गई

Viral Video: जब दुनिया के सबसे लंबे इंसान से मिला था मात्र 18 किलो का आदमी, वीडियो देखकर पब्लिक रह गई दंग



दुनिया के सबसे लंबे और छोटे कद के व्यक्ति को एक साथ देखना किसी सपने के सच होने से कम नहीं।  गिनीज बुक औफक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक हैंडल से एक पुराने विडीयो पोस्ट किया गया है जिसमें विश्व के  सबसे लंबे तथा सबसे नाटे व्यक्ति को एक साथ दिखाया है। वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

तुर्की में रहने वाले सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे इंसान हैं। उनकी हाईट 8 फुट 3 इंच है। बीते 10 दिसंबर को उन्होंने अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विश्व के सबसे छोटे कद के व्यक्ति से मिलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

सुल्तान को 2009 से दुनिया के सबसे लंबे इंसान होने का रिकॉर्ड हासिल है। वहीं चंद्र बहादुर डांगी को दुनिया का सबसे छोटे शख्स की उपाधि मिली है, जो 55 सेंटीमीटर यानी 1 फुट 8 इंच के हैं, और नेपाल में रहते थे। उनका वजन महज 14 किलो था। लंदन में 2014 हुए एक इवेंट में दोनों की मुलाकात का वीडियो एक बार फीर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

दुनिया का सबसे लंबा आदमी पेशे से किसान!

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में छपी जानकारी के मुताबिक, पेशे से किसान सुल्तान का कद बास्केटबॉल हूप के बराबर है। इसके साथ ही दुनिया के सबसे लंबे हाथों वाले शख्स का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। उनकी हथेली और उंगलियों की लंबाई करीब 11.2 इंच है। यानि एक फुट से कुछ सेंमी कम। सुल्तान की हाईट पिट्यूटरी गिगांटिज्म नामक एक मेडीकल कंडीशन की वजह से असामान्य रूप से बढ़ गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड चीन के शी शुन के नाम था, जिनकी हाईट करीब 7 फुट 9 इंच थी।

चंद्र बहादुर के नाम थे दो गिनीज रिकॉर्ड


वहीं गिनीज ने चंद्र बहादुर डांगी को दो सर्टीफिकेट दिए, पहला दुनिया के सबसे छोटे वयस्क होने का और दूसरा गिनीज के 57 सालों के इतिहास में सबसे छोटे इंसान होने का। वह बौनेपन के विकार का शिकार थे। नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर दूर एक गांव रिमखोली में डांगी अपने परिवार के साथ रहते थे। 2015 में 75 साल की उम्र उनका निधन हो गया था।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


Saturday, 9 December 2023

Ashok Leyland donates Rs 3 cr for cyclone relief work in Tamil Nadu

 

Ashok Leyland donates Rs 3 cr for cyclone relief work in Tamil Nadu



New Delhi, Dec 9 (PTI) Commercial vehicles maker Ashok Leyland on Saturday said it has donated Rs 3 crore to Tamil Nadu Chief Minister Relief Fund towards relief work and aid in the cyclone Michaung-hit state.

The contribution aims to assist the state government in its efforts to address the impact of the cyclone on the people of Tamil Nadu, Ashok Leyland said in a statement.

Ashok Leyland Managing Director & CEO Shenu Agarwal said, "We are deeply saddened by the havoc caused by the cyclonic storm and the incessant rains that has affected the life of many people in Chennai and adjoining districts.


( Source : PTI )


Thursday, 7 December 2023

बिहार में शराब और शबाब से परिपुर्ण पार्टी: बेटी की शादी में दारोगा जी लाइन हाजिर

 बिहार में शराब और शबाब से  परिपुर्ण पार्टी: बेटी की शादी में दारोगा जी लाइन हाजिर


बेगूसराय: बेटी की तिलक चढ़ाने गए दारोगा लाइन हाजिर हो गए। इसमें उनकी कोई गलती नहीं, बल्कि रिश्तेदारों ने ऐसी कारस्तनी कर दी। 

तिलक कार्यक्रम में डांसर का भी बंदोबस्त किया गया था। समारोह में बार-बालाओं के साथ रिश्तेदारों ने शराब पीते हुए जमकर डांस किया।

किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शराबबंदी वाले बिहार में दारोगा के रिश्तेदारों की इस हरकत पर एसपी ने जांच के आदेश दे दिए। 

पुलिसिया पड़ताल में मामले को सही पाया गया। आखिरकार बेटी की शादी में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।

(स्रोत : नवभारत टाईम्स )


Friday, 1 December 2023

Indian Air Force to get more "Tejas" Fighter Aircrafts, "Prachand" Light Helicopters as part of new Defence deal of the Govt.

 Indian Air Force to get more "Tejas" Fighter Aircrafts, "Prachand" Light Helicopters as part of mega Defence deal of the Govt



In a bid to boost the overall combat capability of the armed forces, India on Thursday cleared the procurement of an additional batch of 97 Tejas light combat aircraft and around 150 Prachand helicopters.

The Defence Acquisition Council (DAC) headed by Defence Minister Rajnath Singh accorded approval for various capital acquisition proposals amounting to Rs 2.23 lakh crore.

The DAC has granted Acceptance of Necessity (AoN) for the upgradation of Su-30 MKI aircraft indigenously from the Hindustan Aeronautics Limited (HAL).

The AoN was accorded for procurement of two types of Anti-tank Munitions namely, Area Denial Munition (ADM) Type – 2 and Type-3, which are capable of neutralising Tanks and Armoured personnel carriers and enemy personnel. AoN for procurement of state-of-the-art Towed Gun System (TGS) has also been granted, which will become a mainstay of Artillery forces of the Indian Army. The AoN was also accorded for 155 mm Nubless projectile for use in 155 mm Artillery guns which will enhance lethality and safety of the projectiles.

(Source : Indian Express)