भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप के बीच बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर, जी-20 से ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा
भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के मंच से भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर की ऐतिहासिक घोषणा हुई है। इसमें भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी की भागीदारी होगी। जी-20 सम्मेलन में इस परियोजना की घोषणा चीन के लिए भी एक अहम संदेश है।
यह कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर सहयोग चीन से इतर अपनी तरह की एक बड़ी पहल है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह वास्तव में एक बड़ी डील है। चीन इस परियोजना का विरोध करता रहा है।
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यह भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच सबसे सीधा संबंध होगा। इससे यात्रा 40 प्रतिशत तेज हो जाएगी।
(स्रोत : नवभारत टाइम्स )
No comments:
Post a Comment