Monday, 1 May 2023

शादी में परोस रहा था खाना, अचानक उबलते रसम की कड़ाही में गिरने से युवक की मौत

शादी में परोस रहा था खाना, अचानक उबलते रसम की कड़ाही में गिरने से  युवक की मौत


चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवल्लुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. सोमवार को पुलिस ने बताया कि 21 साल का एक व्यक्ति गर्म रसम की कड़ाही में गलती से गिर गया. फिर जलने से उसकी मौत हो गई. पीड़िता एक कॉलेज का छात्र है जो एक कैटरिंग फर्म में पार्ट-टाइम काम करता था. पुलिस का कहना है कि वह पिछले हफ्ते एक शादी के समारोह में मेहमानों को खाना परोस रहा था, तभी यह घटना हुई. खाना परोसने के दौरान युवक उस कड़ाही में गिर गया जिसमें उबलता हुआ रसम मेहमानों को परोसने के लिए रखा गया था.

युवक के झुलसने के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. गर्म रसम में गिरने की वजह से पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया. फिर फौरन उसे शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन घायल युवक ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था और 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

(स्रोत : न्यूज 18)

No comments:

Post a Comment