पाकिस्तान के नामी हिंदू डॉक्टर की होली पर हत्या, ड्राइवर ने कहासुनी के बाद रेत दिया गला
इस्लामाबादः पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से पाकिस्तान में एक हिंदू की हत्या (Hindu Doctor Killed in Pakistan) का मामला सामने आया है.
होली के मौके पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक डॉक्टर की उन्हीं के ड्राइवर ने गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद से एक बार फिर से पाकिस्तान में अल्पसपंख्यकों में दहशत का माहौल है.
पाकिस्तानी अखबार द नेशन के मुताबिक स्किन स्पेशलिस्ट डॉ धर्मदेव राठी की उनके ही ड्राइवर ने हत्या कर दी थी. मंगलवार रात घर लौटने के बाद उनके ड्राइवर ने चाकू से उनका गला रेत दिया.
पाकिस्तान के हैदराबाद शहर के रहने वाले डॉ धर्मदेव राठी के ड्राइवर ने मंगलवार को उनके घर पहुंचने के बाद उनके किचन से ही चाकू निकालकर राठी का गला काटकर हत्या कर दी.
आरोपी ड्राइवर की पहचान हनीफ लेघारी के तौर पर हुई है और पुलिस ने उसे घटना के एक ही दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर के घर पर खाना बनाने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर और ड्राइवर के बीच रास्ते में ही कहासुनी हो गई थी.
No comments:
Post a Comment