Friday, 10 February 2023

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया 18 साल बाद पहली पारी में 200 के अंदर ढेर, सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

IND vs AUS  :  ऑस्ट्रेलिया 18 साल बाद पहली पारी में 200 के अंदर ढेर, सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड


IND vs AUS, 1st Test Match, 1st Day Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बने। पहले दिन सूर्यकुमार यादव का भले ही बल्लेबाजी करने का नंबर नहीं आया हो, लेकिन उन्होंने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। नागपुर टेस्ट के पहले दिन बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर:

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 9 फरवरी 2023 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करने वाले 304वें क्रिकेटर बने। मुंबई (Mumbai) में 14 सितंबर 1990 को जन्में सूर्यकुमार यादव ने इसके साथ ही अनूठा रिकॉर्ड बनाया। सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद टी20 इंटरनेशनल, वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय (Indian) बने। सूर्यकुमार यादव 14 मार्च 2021 को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 30 साल 6 महीने थी। सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद 18 जुलाई 2021 को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में 177 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में खेलते हुए इससे पहले सिर्फ 2 बार 177 से कम का स्कोर किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 1956 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए थे। वहीं, साल 2004 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पूरी टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने साल 2005 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज (Test Series) की पहली पारी में 200 रन से कम का स्कोर किया है। साल 2005 में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ 190 के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। इसके अलावा 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन से कम का स्कोर किया था।
  • रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बोल्ड आउट किया है। दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को इतनी बार बोल्ड आउट नहीं किया है। यही नहीं, 13 टेस्ट पारियों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने स्टीव स्मिथ को पांचवीं बार पवेलियन की राह दिखाई।
  • रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे किये : यह उनका 89वां टेस्ट मैच है। अश्विन 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले सबसे तेज गेंदबाज हैं। अश्विन 450 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। इस मामले में अनिल कंबुले (619 विकेट) शीर्ष पर हैं।
  • रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जब घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो दोनों मिलकर 57.54 फीसदी विकेट लेते हैं। घरेलू धरती पर खेले गिए पिछले 37 टेस्ट मैच में भारत ने कुल 676 विकेट लिए हैं। इसमें से 389 विकेट रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने झटके हैं। ऐसा 25 बार हुआ है जब इन दोनों गेंदबाजों ने 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 2 रन ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यह भारत के खिलाफ किसी टेस्ट की किसी एक पारी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों की ओर से किया गया संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों के बीच 1956 में कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी और 1977 के गाबा टेस्ट में भी दो रन की ही साझेदारी हुई थी।
( स्रोत : जनसत्ता )

No comments:

Post a Comment