CBSE Board Exam 2023 : 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल से, 38 लाख बच्चे होंगे शामिल , मानने होंगे नये दिशा निर्देश
CBSE Board Exam 2023 : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी. सीबीएसई की ओर से परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें सीबीएसई ने बताया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 38 लाख 83 हजार 710 बच्चे शामिल होंगे. जिसमें से 21 लाख 86 हजार 940 बच्चे हाईस्कूल के और 16 लाख 96 हजार 770 बच्चे इंटरमीडिएट के हैं. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7240 केंद्रों पर और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6759 केंद्रों पर होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 76 विषयों के लिए होगी. जबकि इंटरमीडिएट में कुल 115 विषयों की परीक्षाएं होंगी. सीबीएसई विदेशों में भी परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा भारत से बाहर 26 देशों में होगी.
थर्ड जेंडर के बच्चे भी देंगे परीक्षा
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21.8 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें से नौ लाख 39 हजार छात्राएं और 12.4 लाख छात्र हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 9 लाख 51 हजार छात्र और 7.4 लाख छात्राएं हैं. वहीं, पांच बच्चों ने अन्य श्रेणी के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है.
ChatGPT के प्रयोग पर भी रहेगी रोक
सीबीएसई की ओर से चेतावनी दी गई है कि परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करना मना रहेगा. छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड (ChatGPT) उपकरण भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. नियम के विरुद्ध कार्य करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(स्रोत : न्यूज 18, हिन्दी)
No comments:
Post a Comment