INDIA Vs BANGLADESH, 1st cricket Test : शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी जड़ा शतक, 258 रन पर पारी घोषित
तीसरे दिन के खेल में भारत ने बांग्लादेश पर मजबूत पकड़ बना ली है। बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल ने शतक पूरा किया। आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 152 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 51 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा किया। पुजारा का शतक होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी। भारत ने 512 रन की कुल बढ़त हासिल की।
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को 9वां झटका दिया। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इबादत को आउट कर तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने मेहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पहली पारी को 55.5 ओवर में 150 रन पर समेट दिया।
(स्रोत : आज ; हिन्दी दैनिक)
No comments:
Post a Comment