बेगूसराय (बिहार): गैर जमानती वॉरंट जारी किया तो जज को दी जान से मारने की धमकी
बताया जाता है कि धमकी बंद लिफाफे में डाक घर से भेजी गई और मामले की गंभीरता भांपते देर नहीं लगी और व्यवहार न्यायालय के जीआर कलर्क नागेश मोहन सिन्हा ने एसपी योगेन्द्र कुमार को मामले की जानकारी देते हुए धमकी प्रेषक आरोपी शालिग्राम कनौजिया केयर ऑफ रामाशीष दास के खिलाफ़ नगर थाने में लिखित सूचना देते हुए मामले दर्ज करने की बात साझा की.
आवेदन में बताया गया है कि बीते 22 नवंबर 2022 को डाक विभाग के माध्यम से लिफाफे प्राप्त हुआ, जिसमें एक पत्र के माध्यम से आरोपी द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को गैर ज़मानती वारंट जारी करने पर जान मारने की धमकी दी गई है. आवेदन में बताया गया है कि वर्तमान परिस्थिति में मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इस घटना को लेकर न्यायिक अधिकारी स्तब्ध रह गए.
लोक अभियोजक मो सैयद मंसूर आलम ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही सकते में पड़ गए. उन्होंने सारे प्रोस्क्यूटर की ओर से इस घृणित कार्य की घोर निन्दा की है. अभियोजक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि बीते लंबे समय तक कार्यावधि में इस तरह का मामला कभी भी नहीं देखा. उन्होंने एसपी से अपेक्षा की है कि जांच कर सभी साक्ष्य संग्रह कर आरोपी के खिलाफ समर्पित करें, ताकि अभियोजक अपना दायित्व निर्वाहन करेगी और ऐसे घृणित कार्य करने वाले आरोपी को सजा दिलाई जा सकें.
(स्रोत : न्युज 18)
No comments:
Post a Comment