Friday, 23 December 2022

Sam Curran becomes costliest buy at IPL auction, fetches Rs 18.5

 Sam Curran becomes costliest buy at IPL auction, fetches Rs 18.5



Kochi, Dec 23 (PTI): England all-rounder Sam Curran on Friday became the most expensive player in the history of IPL auctions after fetching a whopping Rs 18.5 crore bid from Punjab Kings here.

An intense bidding followed for Curran with Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, Rajasthan Royals, Chennai Super Kings, Lucknow Super Giants and Punjab Kings raising their paddles frenetically to secure the services of T20 World Cup player-of-the tournament.

In the end, it was Punjab Kings that broke the bank to get Curran, who drew highest-ever bid that bettered the previous best buy of Rs 16.25 crore that Rajasthan Royals had shelled out to grab South African all-rounder Chris Morris in 2021.

( Source : PTI) 


Indian Navy gets 5th Scorpene-class submarine Vagir

Indian Navy gets 5th Scorpene-class Submarine Vagir


The Indian Navy on Tuesday received the fifth scorpene-class submarine Vagir ahead of its planned commissioning next month, officials said.

The induction of the submarine, built under Project-75, is set to bolster the Indian Navy's combat capability.

India has been focusing on shoring up its maritime capability with a focus on the Indian Ocean in the backdrop of concerns over China's growing forays into the region, considered the backyard of the Indian Navy.

Project-75 includes the indigenous construction of six submarines of Scorpene design.

The submarines are being constructed at Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) in Mumbai in collaboration with the Naval Group of France.

"Launched on Nov 12, 2020, Vagir commenced the sea trials from February 1 and it is a matter of great pride that she has completed all major trials including the weapon and sensor trials in the shortest time in comparison to the earlier submarines," Navy Spokesperson Commander Vivek Madhwal said.

Submarine construction is an intricate activity as the difficulty is compounded when all equipment are required to be miniaturised and are subject to stringent quality requirements, he said.

Commander Madhwal said the construction of these submarines in an Indian yard is another step towards 'Aatmanirbhar Bharat'.

He said the submarine would shortly be commissioned into the Indian Navy.

On Sunday, the Navy commissioned the indigenously built guided missile destroyer INS Mormugao.

(Source : The Pioneer)


Thursday, 22 December 2022

चन्दौली, यु पी, में संस्कृत के छात्र-छात्राओं को भी मिला स्मार्ट फोन व टैबलेट

चन्दौली, यु पी, में संस्कृत के छात्र-छात्राओं को भी मिला स्मार्ट फोन व टैबलेट


चन्दौली, इलिया। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण योजना के तहत बुधवार को बरहुआ स्थित मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय में संचालित अध्ययन केंद्र उ० प्र० राजर्षि टंडन मु० वि० वि० प्रयागराज के बीए, एमए के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण किया गया। 

इसमे मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय के शास्त्री के सात छात्राओं व राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीए के 51 छात्रों को स्मार्ट फोन व एम०ए० के 34 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि स्नातक खंड के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन व टैब से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं। उन्होंने महाविद्यालय में अपने निधि से कक्ष निर्माण कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी डा राम अधार जोसेफ ने कहा की स्मार्ट फोन व टैब का सही उपयोग करके छात्र देश में अपना नाम रोशन कर सकते है। 

मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में बने कंप्यूटर कक्ष का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस दौरान राधेश्याम द्विवेदी, चंद्रशेखर पांडेय, उपेंद्र पांडेय, निखिल पटेल, लोकेश पांडेय, सुधांशु, विनोद सिंह, जूही सिंह, अनामिका सहित समस्त छात्रों शिक्षक उपस्थित थे।

( स्रोत : 'आज' हिन्दी दैनिक )


Nepal Supreme Court orders release of serial killer Charles Sobhraj

Nepal Supreme Court orders release of serial killer Charles Sobhraj


Kathmandu, Dec 21 (PTI) Nepal's Supreme Court on Wednesday ordered the release of notorious French serial killer Charles Sobhraj, a Frenchman of Indian and Vietnamese parentage who has been in jail here since 2003 on murder charges.

A joint bench of justices Sapana Pradhan Malla and Tilak Prasad Shrestha ordered to free 78-year-old Sobhraj from jail, according to Supreme Court sources.

The court verdict also asked the concerned authority to arrange for Sobhraj to return to his country within 15 days.

( Source : PTI )


Russia offers advanced fuel for Kudankulam nuclear power plant: Centre

Russia offers advanced fuel for Kudankulam nuclear power plant: Centre

 |  | New Delhi

Russia has offered a more advanced fuel option for the Kudankulam Nuclear Power Plant (KKNPP) in Tamil Nadu, Union Minister of State in the Prime Minister's Office Jitendra Singh told Lok Sabha on Wednesday.

In a written reply to a question, Singh said the first lot of TVS-2M fuel assemblies has been received in May-June 2022 from Russian Federation and loaded in Unit-1. They are performing satisfactorily, he said.

The minister said there would be no additional environmental impact with the change in fuel.

He said the use of TVS-2M fuel assemblies in KKNPP reactors will allow 18-month operating cycles as against 12-month operating cycles with UTVS Fuel Assemblies presently in use in Unit-II.

The minister said Russia had offered a more advanced fuel viz. TVS-2M type in place of UTVS type fuel for use in reactors at Unit I and II at Kudankulam.

He said after detailed deliberations by experts, considering the better operational performance with TVS-2M type fuel assemblies, it was decided to use TVS-2M fuel in place of UTVS fuel assemblies in Kudankulam Units-I and II.

(Source : PTI & The Pioneer)


Friday, 16 December 2022

घर में सांप पालोगे तो तुम्हें भी काटेगा… जब जयशंकर ने हिना रब्बानी को दिलाई हिलेरी क्लिंटन के बयान की याद

घर में सांप पालोगे तो तुम्हें भी काटेगा… जब जयशंकर ने हिना रब्बानी को दिलाई हिलेरी क्लिंटन के बयान की याद


यूनाइटेड नेशंस, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच, चैलेंज एंड वे फारवर्ड’ की अध्यक्षता करते हुए जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद का समकालीन केंद्र अभी भी सक्रिय है।

पाकिस्तान को याद दिलाई हिलेरी क्लिंटन के बयान की याद

बीते 24 घंटे में जयशंकर ने दो बार पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। गुरुवार को उन्होंने पाकिस्तान को हिलेरी क्लिंटन के बयान की भी याद दिलाई। हिलेरी ने कहा था कि सांप उन्हें भी काटता है जो इसे अपने घरों में पालते हैं। जयशंकर का ये बयान पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार की प्रतिक्रिया के बाद आया है।

हिना रब्बानी खार ने भारत पर लगाए थे आरोप

दरअसल, हाल ही में हिना रब्बानी खार ने आतंकवाद को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। इसको लेकर पीटीआई द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट पढ़ी कि मंत्री खार ने क्या कहा। एक दशक से भी ज्यादा पुरानी ये बात मुझे याद है। तब हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान दौरे पर थीं और हिना रब्बानी खार मंत्री थीं।’

सांप पालोगे, तो काटेगा ही- जयशंकर

जयशंकर ने कहा, ‘हिलेरी अक्टूबर 2011 में पाकिस्तान गई थीं। हिलेरी ने तब हिना रब्बानी खार से कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हैं, तो आप उनसे सिर्फ पड़ोसी को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें पालने वालों को भी वोट काट लेता है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने में माहिर नहीं है। आप देखिए वहां क्या हो रहा है।’

आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान

जयशंकर ने आगे कहा, ‘दुनिया आज पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है। हम कोरोना काल के ढाई साल गुजार चुके हैं, लोगों की सोच में अभी भी धुंधलापन है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया को ये बात पता है कि आतंकवाद कहां है। खुद उनके या बाहर क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में उनकी छाप है।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले साल 23 जून को लाहौर में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आवास के बाहर हुए विस्फोट में भारत की कथित संलिप्तता का एक डोजियर साझा किया था।

(स्रोत : आज ; हिन्दी दैनिक)


राजस्थान: उदयपुर में बिक रही थीं बीफ से बनी Made In Pakistan चिली-मिली टॉफियां

राजस्थान: उदयपुर में बिक रही थीं बीफ से बनी Made In Pakistan चिली-मिली टॉफियां


उदयपुर, : राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान में बनी बीफ से चॉकलेट बेचने का मामला सामने आया है। शहर में पुलिस कंट्रोल रूम से महज पचास मीटर की दूरी पर ही बीफ जिलेटिन से बनी चॉकलेट बेची जा रही थी। मामले की शिकायत मिलते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान से बीफ से बनी सभी टॉफी को जब्त कर ली गई। यह टॉफी पाकिस्तान से मंगवाई गई थी। अब विभाग शहर की अन्य दुकानों की जांच में जुटा है।

टॉफी के पैकट पर लिखा है ‘मेड इन पाकिस्तान’

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के बाजार में ‘मेड इन पाकिस्तान’ लिखी बीफ से बनी टॉफी बिकने की शिकायत चिकित्सा विभाग को मिली तो तत्काल फूड इंस्पेक्टर की टीम जांच के लिए भेजी गई। देहली गेट चौराहे पर चॉकलेट एंड बर्थडे डेकोरेशन आइटम्स की दुकान पर से बीफ से बनी टॉफियों के पैकेज जब्त किए गए। दुकानदार का कहना है कि ये टॉफी वह मुंबई से मंगाता रहा है। इसी दुकान से ये टॉफी अन्य दुकानों पर भी सप्लाई की जाती रही है। इसके पैकेट पर ‘मेड इन पाकिस्तान’ लिखा हुआ है।

चिली-मिली की एक पैकट की कीमत 20 रुपए

टॉफी के पैकेट पर एड्रेस के रूप में मैन्युफैक्चर्ड बाई इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड सी-230, एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान लिखा है। इसके पैकेट पर उर्दू भाषा में काफी जानकारी दी गई है। पैकेट के ऊपर लगे लाल निशान से साफ है कि यह टॉफी नॉनवेज है। ‘चिली-मिली’ नाम की यह टॉफी का एक पाउच 20 रुपए का है। आम लोगों ने भी पाकिस्तानी टॉफियां बिकने और उनमें बीफ जिलेटिन होन पर विरोध जताया। साथ ही इनकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।

टॉफी के सैम्पल को भेजा गया लेबोरेट्री

चिकित्सा विभाग के फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता का कहना है कि टॉफी पर बीफ जिलेटिन लिखा हुआ है। सीएमएचओ डॉ. आर.एल बामनिया ने बताया कि एक दिन पहले मुझे एक व्यक्ति ने दफ्तर आकर इसकी शिकायत की थी। उसने मुझे सैम्पल दिखाया था। इस पर मैंने तुरंत फूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए रवाना किया। मौके से टॉफी जब्त की और उसका सैम्पल लिया। टॉफी पर मेड इन पाकिस्तान और उसके कंटेट पर बीफ जिलेटिन लिखा था। इसके सैम्पल को लेबोरेट्री में पूरी जांच के लिए भेजा गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

( स्रोत : आज ; हिन्दी दैनिक )


भारतीय सिरप में कोई कमी नहीं, WHO के बयान से दुनिया में खराब हुई भारत की छवि- ड्रग कंट्रोलर

भारतीय सिरप में कोई कमी नहीं, WHO के बयान से दुनिया में खराब हुई भारत की छवि- ड्रग कंट्रोलर




नई दिल्ली, । भारत के ड्रग कंट्रोलर यानी औषधी महानियंत्रक ने गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के लिए भारत में बनाई गई खांसी की दवाई को जोड़ने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ को पत्र लिखा है। इस पत्र के द्वारा भारत ने डब्ल्यूएचओ पर भारत की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। इससे पहले, केंद्र सरकार ने संसद में मेडेन फार्मास्युटिकल्स को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि कंपनी के कफ सिरप में कोई कमी नहीं है। सिरप के सैंपल मानक के अनुरूप पाए गए हैं। 

मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी को ठहराया गया जिम्मेदार

बता दें, डब्ल्यूएचओ ने कई हफ्ते पहले गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत का जिम्मेदार मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी को ठहराया था। डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई थी कि कंपनी के कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत हुई है।

‘भारतीय कफ सिरप में कोई कमी नहीं’

भारतीय औषधी महानियंत्रक  डाक्टर वीजी सोमानी की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन के विनियमन और पूर्व योग्यता निदेशक डॉ. रोजेरियो गैस्पर को लिखे पत्र में कहा गया है कि भारतीय कफ सिरप में कोई कमी नहीं है। जांच में सिरप पूरी तरह से सही पाई गई है। सिरप को गाम्बिया में बच्चों की मौते जोड़ना पूरी तरह से गलत है।

‘डब्ल्यूएचओ का बयान पूरी तरह से गलत’

वीजी सोमानी ने कहा कि अक्टूबर में डब्ल्यूएचओ की ओर से जो बयान जारी किए गए थे, वे पूरी तरह से गलत और जल्दबाजी में किए गए थे। इस गलत बयान के चलते दुनिया में भारत की गलत छवि बनी। दुनिया भर की मीडिया में भारतीय फार्मा सेक्टर के बारे में गलत जानकारी चली।

जांच के लिए चार सदस्यीस समिति का गठन

पत्र में कहा गया है, ‘भारत में निर्मित दवाओं और गाम्बिया में मौतों के बीच संभावित आकस्मिक संबंध पर डब्ल्यूएचओ से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद भारत सरकार ने रिपोर्ट के विवरण की जांच और विश्लेषण करने के लिए विषय विशेषज्ञों की एक तकनीकी समिति का गठन किया। विषय विशेषज्ञों की चार सदस्यीय तकनीकी समिति की अध्यक्षता डॉ वाई के गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन, दवाओं पर स्थायी राष्ट्रीय समिति ने की। इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी-आईसीएमआर, पुणे, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) और सीडीएससीओ (Central Drugs Standard Control Organization) के एक्सपर्ट्स सदस्य हैं।’

‘WHO ने अभी तक नहीं दी कोई जानकारी’

पत्र में आगे कहा गया है, ‘इस तकनीकी समिति की कई बार बैठक हो चुकी है। हर बार समिति ने कारणों को स्थापित करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त विवरणों पर डब्ल्यूएचओ से विशिष्ट जानकारी के लिए अनुरोध किया था। WHO को 15 अक्टूबर, 20 अक्टूबर और 29 अक्टूबर, 2022 को संचार भेजा गया था। हर बार WHO ने यह सुनिश्चित किया है कि वे मामले के आकलन को संभालने वाली अपनी टीम के संपर्क में हैं और जल्द से जल्द वापस आ जाएंगे या उनके जमीनी सहयोगी इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक WHO द्वारा सीडीएससीओ के साथ किसी भी जानकारी का आदान-प्रदान नहीं किया गया है।’

मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी का किया गया निरीक्षण

वीजी सोमानी ने कहा, ‘भारत यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी और निरीक्षण के लिए प्रतिबद्ध है कि दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों के गुणवत्ता नियंत्रण में निर्माण के उच्चतम मानकों को बनाए रखा जाए। गाम्बिया में घटनाओं के संबंध में डब्ल्यूएचओ से प्राप्त अलर्ट के बाद संबंधित फर्म मेडेन फार्मास्युटिकल्स के परिसर में एक स्वतंत्र निरीक्षण किया गया।’

कंपनी को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

सोमानी ने आगे कहा, ‘विभिन्न अच्छी विनिर्माण प्रथाओं (जीएमपी) के उल्लंघन के लिए और मौजूदा नियमों के अनुसार विनिर्माण और परीक्षण के पूर्ण रिकॉर्ड का उत्पादन नहीं करने के लिए भारत के ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम के प्रावधानों के तहत फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए, जनहित में फर्म की निर्माण गतिविधियों को तत्काल बंद कर दिया गया। सीडीएससीओ ने इस संबंध में डब्ल्यूएचओ को पहले ही सूचित कर दिया है।’

‘मानक के अनुरूप पाए गए सभी नमूने’

पत्र में कहा गया है, ‘डब्ल्यूएचओ को सूचित किया गया था कि इन 04 उत्पादों के नमूने मौजूदा नियमों के अनुसार तैयार किए गए थे और सरकारी प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए थे। सरकारी प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 04 उत्पादों के सभी नियंत्रण नमूने विनिर्देशों के अनुरूप पाए गए हैं। इसके अलावा, इन उत्पादों में डीईजी और ईजी का पता नहीं चला था और परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार उत्पादों को डीईजी या ईजी से दूषित नहीं पाया गया है। ये रिपोर्ट उक्त तकनीकी समिति को उपलब्ध करा दी गई है जो इनकी जांच कर रही है।’

‘भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादों को लेकर दुनिया में फैली गलत राय’

पत्र में आगे कहा गया है, ‘अक्टूबर, 2022 में WHO द्वारा जारी किए गए बयान को दुर्भाग्य से वैश्विक मीडिया द्वारा प्रचारित किया गया, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादों की गुणवत्ता को लक्षित करते हुए एक नैरेटिव तैयार किया गया। इसने बदले में दुनिया भर में भारत के फार्मास्युटिकल उत्पादों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, और फार्मास्युटिकल उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।’

‘बच्चों ने नहीं किया था सिरप का सेवन’

पत्र में कहा गया है, ‘मीडिया के अनुसार, गाम्बिया ने सूचित किया है कि खांसी की दवाई के सेवन और मौतों के बीच अभी तक कोई प्रत्यक्ष कारण संबंध स्थापित नहीं हुआ है, और जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उन्होंने इस सिरप का सेवन नहीं किया था। हमें विश्वास है कि WHO अब भारत सरकार द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की तकनीकी समिति को उपलब्ध सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचने की अनुमति देगा। हम WHO के प्रतिनिधियों को इस तकनीकी समिति के साथ बातचीत करने की अनुमति देने पर विचार करने के इच्छुक होंगे।’

(स्रोत : आज; हिन्दी दैनिक)


IND Vs BAN 1st Test : शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी जड़ा शतक, 258 रन पर पारी घोषित

INDIA Vs BANGLADESH, 1st cricket Test : शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी जड़ा शतक, 258 रन पर पारी घोषित


तीसरे दिन के खेल में भारत ने बांग्लादेश पर मजबूत पकड़ बना ली है। बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल ने शतक पूरा किया। आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 152 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 51 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा किया। पुजारा का शतक होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी। भारत ने 512 रन की कुल बढ़त हासिल की।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को 9वां झटका दिया। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इबादत को आउट कर तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने मेहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पहली पारी को 55.5 ओवर में 150 रन  पर समेट दिया।

(स्रोत : आज ; हिन्दी दैनिक)


Teacher hits Class 5 girl with scissors, throws her from 1st floor of Delhi school

Teacher hits Class 5 girl with scissors, throws her from 1st floor of Delhi school

 |  | New Delhi



A class 5 student was allegedly hit with scissors and flung from the first floor of the building of a municipal school by her teacher who has subsequently been detained, the Delhi Police said on Friday.

The injured girl is undergoing treatment at the Hindu Rao Hospital and is stated to be out of danger, officials said.

The teacher employed at the Municipal Corporation of Delhi-run school has been suspended and an investigation has been initiated, a senior civic body official said.

A huge crowd gathered at the Prathmik Vidyalaya in central Delhi's Model Basti area following the incident, they said.

The police reached the spot and brought the situation under control, officials said.

The class teacher, identified as Geeta Deshwal, first hit the girl with scissors and then threw her off the first floor of the building, a senior police officer said.

The accused has been detained, the officer added.

Deputy Commissioner of Police (Central) Shweta Chauhan said a case of attempt to murder under section 307 of the Indian Penal Code is being registered on the statement of the eyewitness.

"The student has been admitted to Hindu Rao Hospital. All necessary tests including CT scan has been done. The child is safe and stable and responding well.

"The teacher has been detained by police. The MCD has also suspended her with immediate effect. Further investigation is being conducted by the department," a senior MCD official told PTI.

Later, parents of many students gathered outside the school and lodged protest. Papers, books and bags lay scattered in the classroom as students ran out of it out of fear, as the teacher allegedly even threatened to harm some of them, police said.

The victim's mother burst into tears and was inconsolable when she got to know that her child had been thrown off the first floor of the school building.

Another woman who consoled the victim's mother said, "This teacher should be punished severely for her act. Just because we come from poor background does not mean our children can be harmed."

Some of the classmates of the victim also alleged that the teacher threatened to harm them.

A parent of another student of class 5 in the same school alleged that the "head master did not even speak" to the parents about the incident and questioned the education system of MCD schools.

He also accused this teacher of intending to harm other students of the class as well, and alleged that "none of the higher authorities have come to school for inspection till date".

"Is this the way the school is educating children, by beating and harming them with scissors. Do we send our children to school for this. Who will take responsibility for this," he asked.

(Source : PTI & The Pioneer)


Sunday, 11 December 2022

बिहारः गैर जमानती वॉरंट जारी किया तो जज को दी जान से मारने की धमकी

बेगूसराय (बिहार): गैर जमानती वॉरंट जारी किया तो जज को दी जान से मारने की धमकी

बेगुसराय. अपराध की दुनिया में सुर्खियां बटोरते बिहार के बेगूसराय में इन दिनों अपराधियों के इतने बुलंद हौसले हो गए हैं कि सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं. आम तौर पर बदमाशों द्वारा समाज में अशांति पैदा करना, विधि व्यवस्था की धज्जि उड़ाना, कानून से बैखौफ होकर दिन दहाड़े हत्या , छिनतई एवं लूट के मामले सामने आते रहे है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा रहा. लेकिन  न्यायपालिका भी अब बदमाशों के निशाने पर है. ताजा कड़ी में  गैर ज़मानती वारंट जारी किए जाने से आग बबूला होकर अपराधियों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को ही जान मारने की धमकी दे डाली. इस बात की भनक लगते ही जिले में सनसनी फ़ैल गई, अधिकारियों सहित वकील, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के तमाम सरकारी अधिकारियों के ललाट पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं.

बताया जाता है कि धमकी बंद लिफाफे में डाक घर से भेजी गई और मामले की गंभीरता भांपते देर नहीं लगी और व्यवहार न्यायालय के जीआर कलर्क नागेश मोहन सिन्हा ने  एसपी योगेन्द्र कुमार को मामले की जानकारी देते हुए धमकी प्रेषक आरोपी शालिग्राम कनौजिया केयर ऑफ रामाशीष दास के खिलाफ़ नगर थाने में लिखित सूचना देते हुए मामले दर्ज करने की बात साझा की.

आवेदन में बताया गया है कि  बीते 22 नवंबर 2022 को डाक विभाग के माध्यम से लिफाफे प्राप्त हुआ, जिसमें एक पत्र के माध्यम से आरोपी द्वारा  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को गैर ज़मानती वारंट जारी करने पर जान मारने की धमकी दी गई है. आवेदन में बताया गया है कि वर्तमान परिस्थिति में मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इस घटना को लेकर न्यायिक अधिकारी स्तब्ध रह गए.

लोक अभियोजक मो सैयद मंसूर आलम ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही सकते में पड़ गए. उन्होंने सारे प्रोस्क्यूटर की ओर से इस घृणित कार्य की घोर निन्दा की है. अभियोजक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि  बीते लंबे समय तक कार्यावधि में इस तरह का मामला कभी भी नहीं देखा. उन्होंने एसपी से अपेक्षा की है कि जांच कर सभी साक्ष्य संग्रह कर आरोपी के खिलाफ समर्पित करें, ताकि अभियोजक अपना दायित्व निर्वाहन करेगी और ऐसे घृणित कार्य करने वाले आरोपी को सजा दिलाई जा सकें.

(स्रोत : न्युज 18)


Thursday, 8 December 2022

AAP dislodges BJP in MCD by winning 134 wards

AAP dislodges BJP in MCD by winning 134 wards


The Municipal Corporation of Delhi (MCD) poll results for all 250 wards were declared on Wednesday with the AAP gaining majority by winning 134 while the BJP bagged 104.

The Congress managed to win just nine wards.

The MCD has 250 wards and the simple majority mark is 126.

The BJP, which exit polls predicted would suffer a massive defeat, put up a spirited fight, winning 104 wards.

Three Independent candidates, including Shakeela Begum from Seelampur in northeast Delhi, have also won.

(Source : PTI & The Pioneer)


Friday, 2 December 2022

नहीं उठा लोटा तो कन्या ने कर दिया शादी से इंकार



लखीमपुर खीरी ये घटना यूपी के लखीमपुर खीरी की है. यहां थाना मितौली क्षेत्र से बारात आई. रस्‍में हुई इस दौरान पंडित जी की ओर से दूल्‍हे को लोटा उठाकर जल छिड़कने को कहा गया. 

लेकिन दूल्‍हे से लोटा नहीं उठ पाया, जिसके बाद महिलाओं को शक हुआ. 

महिलाएं दूल्‍हे को घर में ले गईं और पानी से भरा लोटा देकर दूल्‍हे को उठाने के लिए कहा. लड़के ने लोटा उठाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा और लोटा नहीं उठा सका. जिसके बाद दूल्‍हन ने शादी से इंकार कर दिया.

बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मध्‍यस्‍तता करके मामला सुलझाना चाहा, लेकिन दुल्‍हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. ऐसे में बारात को बैरन लौटना पड़ा.

स्रोत : न्युज 18