T20 World Cricket Cup 2022 : इंग्लैंड को 13 करोड़, तो पाकिस्तान को मिले 6.5 करोड़ रुपये
T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया। वह वनडे में वर्ल्ड चैंपियन रहते हुए टी20 में भी वर्ल्ड चैंपियन बन गया। इसके बाद जोस बटलर की अगुआई वाली टीम पर करोड़ों की घनवर्षा हुई। पाकिस्तान भी मालामाल हुआ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट के लिए कुल धन राशि 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 46 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।
इंग्लैंड को मिली 13 करोड़ से ज्यादा की धन राशि
आईसीसी ने इस साल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। इंग्लैंड को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी। वहीं पाकिस्तान को लगभग 6.5 करोड़ रुपये की धन राशि मिली। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें न्यूजीलैंड और भारत को 4-4 लाख यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि। यानी लगभग 3 करोड़ 25 लाख रुपये की धन राशि मिली।
सुपर-12 से बाहर होने वाली टीमों को क्या मिला
सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम को भी बड़ी धनराशि मिली। इन आठ टीमों को 70,000 यूएस डॉलर यानी लगभग 57 लाख रुपये की धनराशी मिली। सुपर-12 में एक मैच जीतने पर 40,000 यूएस डॉलर यानी 32 लाख 20 हजार रुपये मिले। क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हुई टीमों को 32 लाख 20 हजार रुपये मिले।
( स्रोत : जनसत्ता )
No comments:
Post a Comment