UP के पीलीभीत में आसमान से उल्का पिंड गिरने का दावा, मकान की छत में आई दरार, इलाके में दहशत
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आसमान से गिरे एक पत्थर के कारण लोग दहशत में हैं. पूरे मोहल्ले में पत्थर को लेकर चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह पत्थर काफी बड़ा है. आसमान से गिरने के बाद काफी देर तक पत्थर को छूने पर गरम महसूस किया जा रहा था. पत्थर को लेकर लोगों का दावा है कि यह एक उल्का पिंड है.
पूरा मामला पीलीभीत शहर के इनायतगंज मोहल्ला का है. यहां रघुवर सिंह की कोठी के पास रहने वाले सुनील गुप्ता के यहां रात करीब 1 बजे आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार का (धातु टुकड़ा) हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले वासियों को धमाका सुनाई दिया. आसमान से गिरा यह पिंड 7 घंटे बाद भी हीटिंग दे रहा था. इसके गिरने से घर की दीवार भी चटक गई और लोहे की चादर भी टेड़ी हो गई.
(स्रोत : न्युज 18)
No comments:
Post a Comment