रोहित शर्मा के रणबांकुरों ने लगातार दूसरे T20 में इंग्लैंड को रौंद जीती सीरीज
(सौजन्य: नवभारत टाइम्स & CRICBUZZ)
बर्मिंघम: भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को दूसरे टी20 में भी बड़े अंतर से हरा दिया है। बर्मिंघम में हुए मुकाबले को भारत ने 49 रन से जीता। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस टीम के साथ ही टेस्ट मैच में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली चारों द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। 2018 में भी टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में जाकर हराया था। भारत के 170 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम 121 रन पर आउट हो गई।
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को रोहित शर्मा को हाथों कैच करवाया। भुवी ने अपने दूसरे ओवर में एक बार फिर कप्तान जोस बटलर का शिकार किया। लियाम लिविंगस्टोन ने तेज शुरुआत की, लेकिन जसप्रीत बुमराह की धीमी गति की गेंद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद भी लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 7वें विकेट के लिए मोइन अली और डेविड विली के बीच 34 रनों की हुई।
स्कोरकार्ड:
IND - 170/8
Extras 12
(nb 0, b 0, penalty 0, w 12, lb 0)
Total 170
(20 ovrs, 8 Wkts) RR 8.5
Bowling
ENG - 121/10
Extras 2
(nb 0, b 0, penalty 0, w 1, lb 1)
Total 121
(17 ovrs, 10 Wkts) RR 7.12
Bowling
No comments:
Post a Comment