स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी के पक्ष में JDU MLC खालिद अनवर, CM नीतीश के लिए कर चुके नोबेल पुरस्कार की मांग
रविवार बनाम शुक्रवार की छुट्टी पर विवाद
बिहार के किशनगंज के 34 सामान्य गैर उर्दू सरकारी स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग बैकफुट पर है। बताया जा रहा है कि पटना व आरा के भी कुछ स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है। इस मामले पर सियासी बयानबाजी जोर पकड़ रही है। बीजेपी व कई हिंदूवादी संगठनों ने स्कूलों में धर्म आधारित छुट्टी का विरोध करते हुए सभी स्कूलों में एक ही दिन छुट्टी दिए जाने की बात कही है। दूसरी ओर जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी का समर्थन किया है।
शुक्रवार की छुट्टी के पक्ष में जेडीयू एमएलसी
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि बिहार के सरकारी उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी देने की परम्परा नई नहीं है। इसमें गलत क्या है? जिन इलाकों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है, अगर वहां के लोग यह तय कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इलाके के लोग अगर गैर सरकारी उर्दू स्कूलों में भी शुक्रवार को छुट्टी चाहते हैं तो इसमें गलत नहीं है।
(स्रोत: दैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment