Wednesday, 27 July 2022

स्‍कूलों में शुक्रवार को छुट्टी के पक्ष में JDU MLC खालिद अनवर, CM नीतीश के लिए कर चुके नोबेल पुरस्‍कार की मांग

स्‍कूलों में शुक्रवार को छुट्टी के पक्ष में JDU MLC खालिद अनवर, CM नीतीश के लिए कर चुके नोबेल पुरस्‍कार की मांग


झारखंड के बाद अब बिहार में भी मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में नियमों को दरकिनार कर रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने का मामला गरमाया हुआ है। बिहार में इस मुद्दे पर सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता एकमत नहीं दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के खिलाफ है, वहीं जनता दल युनाइटेड के विधान पार्षद खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने कहा है कि अगर जनता चाहती है तो जुमे के दिन छुट्टी देने में हर्ज नहीं है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के ये एमएलसी पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल ही उन्‍होंने मोहम्‍मद अली जिन्‍ना (Mohammad Ali Jinnah) स्‍वतंत्रता सेनानी बताकर विवाद खड़ा कर दिया था।

रविवार बनाम शुक्रवार की छुट्टी पर विवाद

बिहार के किशनगंज के 34 सामान्‍य गैर उर्दू सरकारी स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग बैकफुट पर है। बताया जा रहा है कि पटना व आरा के भी कुछ स्‍कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है। इस मामले पर सियासी बयानबाजी जोर पकड़ रही है। बीजेपी व कई हिंदूवादी संगठनों ने स्‍कूलों में धर्म आधारित छुट्टी का विरोध करते हुए सभी स्कूलों में एक ही दिन छुट्टी दिए जाने की बात कही है। दूसरी ओर जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी का समर्थन किया है।

शुक्रवार की छुट्टी के पक्ष में जेडीयू एमएलसी

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि बिहार के सरकारी उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी देने की परम्परा नई नहीं है। इसमें गलत क्‍या है? जिन इलाकों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है, अगर वहां के लोग यह तय कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इलाके के लोग अगर गैर सरकारी उर्दू स्कूलों में भी शुक्रवार को छुट्टी चाहते हैं तो इसमें गलत नहीं है।

(स्रोत: दैनिक जागरण

No comments:

Post a Comment