Wednesday, 13 April 2022

बालू के अवैध कारोबार में फंसे CO और थानेदार, करोड़ों के मालिक निकले अंचलाधिकारी

बालू के अवैध कारोबार में फंसे CO और थानेदार, करोड़ों के मालिक निकले अंचलाधिकारी



पटनाबालू के अवैध कारोबार से काली कमाई करने वाले दो पदाधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने एक साथ छापेमारी की. इसमें पालीगंज के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार और भोजपुर के संदेश के तत्कालीन थाना प्रभारी पंकज कुमार शामिल हैं. ये दोनों पदाधिकारी वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं. पिछले वर्ष बालू के अ‌वैध खनन में संलिप्त अधिकारियों के नाम सामने आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. इस कारण ये लोग भी अपने ऊपर छापेमारी की आशंका को लेकर सतर्क थे.

(स्रोत : प्रभात खबर )

No comments:

Post a Comment