Saturday, 16 April 2022

बीजेपी बोली-अपने दिमाग का इलाज कराएं मांझी, भगवान राम पर दिए बयान पर बिहार में सियासत तेज

बीजेपी बोली-अपने दिमाग का इलाज कराएं मांझी, भगवान राम पर दिए बयान पर बिहार में सियासत तेज


गोपालगंज : बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan ram Manjhi) अपने बयानों को लेकर अक्सर सियासी चर्चा में बने रहते हैं। 

मांझी ने एक बार फिर से भगवान राम  (Lord Ram) को लेकर बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि मैं गोस्वामी तुलसीदास और वाल्मीकि को मानता हूं, लेकिन राम को मैं नहीं मानता हूं। मांझी ने कहा कि राम कोई भगवान नहीं थे। वह गोस्वामी तुलसीदास व वाल्मीकि के एक काव्य पात्र थे। 

इस बयान के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूर्व सीएम के बयान के बाद कहा है कि वे खबरों में बने रहने के लिए ऐसा बयान देते हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि मांझी को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। 

(Source : Dainik Jagran)


No comments:

Post a Comment