Sunday, 6 March 2022

IND vs SL Cricket 1st Test : जडेजा के जौहर से भारत तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीता

IND vs SL Cricket 1st Test: जडेजा के जौहर से भारत तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीता


मोहाली: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में तीन दिन के अंदर श्रीलंका को पटखनी दे दी। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम किया। यह कप्तान के रूप में रोहित का पहला मुकाबला था। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 574 रन पर घोषित की थी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर चल रही श्रीलंका की पहली पारी 174 और दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में 400 रन की बढ़ मिलने के बाद भारतीय टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करने की जगह श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया। श्रीलंका को दूसरी पारी की शुरुआत में ही पहला झटका लगा। पारी के तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने लहिरु थिरिमाने (0) को आउट किया। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले पथुम निसांका भी 6 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। 44 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद एंजलो मैथ्यूज और धनंजया डी सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई।

जडेजा ने धनंजया को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। अश्विन ने चरिथ असलंका को आउट किया। इस विकेट के साथ ही वे कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। भारत ने 121 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट चटका लिए थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों को परेशान किया। श्रीलंका की पारी 178 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए जडेजा ने 4 विकेट लिए।


इससे पहले पहली पारी में श्रीलंका ने आखिरी 6 विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिए। पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई ।पाथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया।

(Source : Navbharat Times)
 

No comments:

Post a Comment