सोनभद्र में सिर पर 'कफन' बांध अधेड़ जलती होलिका में कूदा, वाराणसी ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गांव बसही में गुरुवार की रात नशे ने एक अधेड़ व्यक्ति जलती होलिका में कूद गया। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। करीब 80 प्रतिशत जली हालत में सोनभद्र से बनारस ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, बसही गांव के काशीनाथ (50) पुत्र श्रीनाथ कोल गुरुवार की रात दारु के नशे में जलती होलिका के पास घूम रहा था। अचानक वह कुछ दूर गया और वहां रखे पुआल को सिर पर बांधकर तेजी से होलिका की तरफ गया और उसमें कूद गया। जब तक आसपास के ग्रामीण कुछ समझ पाते काशी नाथ कोल काफी जल चुका था। वहीं, लोगो के डंडे के सहारे जलती होलिका से बाहर निकालकर ऐंबुलेंस की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर किया कर दिया। जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उसे 80 प्रतिशत जलने के कारण बनारस रेफर कर दिया। जहां बनारस ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
(Source : Navbharat Times)
No comments:
Post a Comment