Monday, 7 March 2022

मोहम्मदाबादः दांव पर अंसारियों की साख

मोहम्मदाबादः दांव पर अंसारियों की साख


गाजीपुर जिले में पड़ने वाली मोहम्मदाबाद सीट को अंसारियों का गढ़ कहा जाता है। एक जमाने में यहां कम्युनिस्ट पार्टी का बोलबाला था। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल इस सीट से पांच बार विधायक रहे हैं। उनके विजय रथ को जिन कृष्णानंद राय ने रोक दिया था, उनकी पत्नी बीजेपी के टिकट पर सपा के सुहेब अंसारी को चुनौती दे रही हैं। सुहेब अंसारी सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे हैं। सिबगतुल्लाह भी इस सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह अफजाल के बड़े भाई हैं। कुल मिलाकर इस बार इस सीट पर अंसारियों की साख दांव पर है।

(Source : Navbharat Times)

No comments:

Post a Comment