मुरादाबाद में होलिका दहन में लगे भगवा गुब्बारों को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात होली दहन से पहले दो पक्षों में विवाद हो गया। बच्चों के आपसी विवाद के बाद दो अलग-अलग समुदायों के लोग आमने-सामने आकर पत्थरबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाठियां पटककर लोगों को दौड़ाया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में होलिका दहन किया गया। इस मामले में एक पक्ष की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार में राजकुमारी छात्रावास के सामने होलिका दहन की व्यवस्था नगर निगम की ओर की गई थी। इस दौरान होलिका दहन स्थल में भगवा रंग के गुब्बारे लगाने को लेकर पहले नाबालिग बच्चों में विवाद हो गया। इसके बाद मामला बड़ों तक पहुंच गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। वाद-विवाद के बाद पहले दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठियां पटककर लोगों को दौड़ाया।
( Source : Navbharat Times )
No comments:
Post a Comment