Monday, 14 March 2022

भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीती; श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया

भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीती; श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया


IND vs SL 2nd Test Day 3: भारत ने दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को हरा दिया। टीम इंडिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 238 रन से जीत हासिल किया। इसके साथ ही उसने श्रीलंका के खिलाफ टी20 के बाद टेस्ट में भी क्लीन स्वीप किया।

श्रीलंका को जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला था। पहली पारी में 109 रन पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 208 रन ही बना पाई। भारत ने घरेलू मैदान पर यह लगातार 15वीं सीरीज जीती है। इससे पहले उसने घर में आखिरी बार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाई थी। तब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी।

भारत की ओर से दूसरी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 8वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में तीन शिकार किए। अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके और रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

(Source : Jansatta)



No comments:

Post a Comment