बंगाल को कश्मीर बनाने कि शाजिश : टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, 12 घरों में लगाई आग, अब तक 10 (हिन्दुओं) की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद सोमवार देर रात हिंसा भड़क गई। यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं। भड़की हिंसा में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम समेत बीरभूम के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इन सब के बीच बीरभूम के दमकल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना कल रात की है,10-12 घरों में आग लगाई गईं। इस हिंसा में अब तक कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिनकी बॉडी रिकवर की गई है। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं।
परन्तु विश्वसनिय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरनेवालों कि संख्या उक्त संख्या से कई गुणी अधिक है | ये आगजनी कि दुर्दांत घटना को इस्लामी चरमपंथियों ने अंजाम दिया है तथा इलाके के हिन्दू निवासियों को आगे भी ऐसा कांड करने कि धमकी दि गयी है |
यही कारण है कि बहुत से हिन्दू परिवार वहां से पलायन अपने रिश्तेदारों के घर जा कर शरण लिए हैं |
बंगाल में हुई सबसे बड़ी राजनीतिक हिंसा में से एक
जानकारी के अनुसार हत्याओं के बाद क्षेत्र के किसी भी घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है। यह हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में हुई सबसे बड़ी राजनीतिक हिंसा में से एक है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों द्वारा इमारतों में आग लगाने से पहले कई लोगों को उनके घरों के अंदर बंद कर दिया गया था। पुलिस अब मौके पर पहुंच गई है और जांच के नाम पर मामले कि लिपा पोती कि कोशिश में लग गयी है।
No comments:
Post a Comment