Sunday, 20 February 2022

सचिन vs विराट, कौन बेहतर बल्लेबाज?, मास्टर ब्लास्टर ने परफेक्ट जवाब से खत्म किया मुद्दा

सचिन vs विराट, कौन बेहतर बल्लेबाज?, मास्टर ब्लास्टर ने परफेक्ट जवाब से खत्म किया मुद्दा



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में अकसर यह चर्चा होती है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से कौन बेहतर बल्लेबाज है। हालांकि क्रिकेट के खेल में ज्यादातर रिकॉर्ड अब भी सचिन  के नाम हैं। वहीं कोहली भी लगातार अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

दुनियाभर में इन दोनों क्रिकेटर्स के बड़ी संख्या में फैन हैं। अब तक विराट कोहली ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के सबसे करीब पहुंचे हैं। लेकिन इन दोनों में कौन बेहतर है?

यह सवाल जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो सचिन ने कहा- 'कैसा हो अगर दोनों एक ही टीम में हों तो।'


बेनसिंगर ने कई सवाल पूछे। उन्होंने सचिन से पूछा कि क्या वह गोल्फ में एक ही शॉट में होल करना पसंद करेंगे या क्रिकेट में दोहरा शतक। तेंदुलकर जो गोल्फ के भी बड़े फैन हैं ने कहा, 'क्या यह अच्छा आइडिया नहीं होगा कि पहले दोहरा शतक लगाया जाए और फिर होल इन वन किया जाए।'

कुछ साल पहले कोहली से भी उनकी और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर सवाल पूछा गया था। इसके बाद तत्कालीन भारतीय कप्तान ने कहा था कि वह हुनर और क्षमता के मामले में सचिन के आसपास भी खड़े नहीं होते।


विराट ने गौरव कपूर के इंटरव्यू में कहा था, 'आप सिर्फ उनसे तुलना करते हैं जिनसे तुलना की जा सकती है। आप मेरी तुलना उनसे कर रहे हैं जिनकी वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। जहां तक स्किल की बात है मैं उनके आसपास भी खड़ा नहीं होता। वह अभी तक के संपूर्ण बल्लेबाज हैं। तो आप तुलना कर कैसे सकते हैं? मैंने हमेशा यह कहा है कि यह उनके साथ न्याय नहीं है। क्योंकि जो उन्होंने हमें दिया है, उनकी तुलना हमसे नहीं की जा सकती। इस पीढ़ी के साथ तो बिलकुल नहीं।'

(Source : Navbharat Times)


No comments:

Post a Comment