Thursday, 3 February 2022

U-19 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से धोया, 8वीं बार फाइनल में एंट्री

U-19 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से धोया, 8वीं बार फाइनल में एंट्री



नई दिल्ली. भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. उसने बुधवार को सेमीफाइनल (Under-19 World Cup Semifinal) मैच में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हरा दिया. भारतीय टीम ने कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के शतक और शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.5 ओवर में 194 रन ही बना सकी.

एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कप्तान यश धूल (Yash Dhull) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 110 रन की पारी खेली. उन्होंने 110 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़े. शेख रशीद अपनी सेंचुरी से मात्र 6 रन से चूक गए. रशीद ने 108 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. भारतीय टीम एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी. उसके 2 विकेट 37 रन के टीम स्कोर पर गिर गए थे लेकिन यश धुल और शेख रशीद ने तीसरे विकेट के लिए 204 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए लेचलन शॉ ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने 66 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके लगाए जो टीम के 178 के स्कोर पर 9वें विकेट के तौर पर पैवेलियन लौटे. उनके अलावा कोरी मिलर ने 38 और ओपनर कैंपबेल ने 30 रन का योगदान दिया. भारत के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 42 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा निशांत सिंधु और रवि कुमार ने भी 2-2 विकेट लिए. कौशल तांबे और अंगक्रिश रघुवंशी को 1-1 विकेट मिला.

(स्रोत : न्यूज 18)

No comments:

Post a Comment