Sunday, 13 February 2022

IPL 2022 Auction: 2 भाइयों की जोड़ी ने लूट ली ऑक्शन की महफिल, 40 करोड़ रुपए से अधिक ले उड़े

IPL 2022 Auction: 2 भाइयों की जोड़ी ने लूट ली ऑक्शन की महफिल, 40 करोड़ रुपए से अधिक ले उड़े

By Anand Brat Shukla for News18

बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के ऑक्शन में 15 देश के 600 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. लेकिन 2 भाइयों की जोड़ी ने सबको चकित कर दिया है. वे 40 करोड़ रुपए से अधिक राशि हासिल करने में सफल रहे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पिछले दिनों गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 15 करोड़ रुपए में अपना कप्तान बनाया था. शनिवार को ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा. दूसरी ओर लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 5.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह से इन चारों खिलाड़ियों ने 42.5 करोड़ रुपए कमा लिए.

पर्स बढ़ने का फायदा मिला

आईपीएल 2022 से टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. टीमों की संख्या बढ़ने से बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सभी टीमों के पर्स में भी इजाफा किया गया था. एक टीम अधिकतम 90 करोड़ रुपए खर्च करेगी. यानी सभी 10 टीमें खिलाड़ियों को खरीदने पर अधिकतम 900 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. एक टीम में न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. एक टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. लेकिन प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी शामिल किए जा सकते हैं.

(Source : News 18)


No comments:

Post a Comment