IND vs WI 3rd T20 : भारत ने जड़ा जीत का 'छक्का', वनडे के बाद T20 में भी विंडीज का सूपड़ा साफ
कोलकाता: वेंकटेश अय्यर (, नाबाद 35 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड परफॉर्मेंस और सूयकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की धांसू हाफ सेंचुरी के दम परभारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 में 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही रोहित की कप्तानी वाली इस टीम ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया और रैंकिंग में नंबर वन होने का तमगा हासिल कर लिया। मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निकोलस पूरन के लगातार तीसरे अर्धशतक के बावजूद 9 विकेट पर 167 रन बना सकी। भारत के लिए हर्षल पटेल ने 3, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके।
IND - 184/5
Extras 14
(nb 0, b 0, penalty 0, w 4, lb 10)
Total 184
(20 ovrs, 5 Wkts) RR 9.2
Bowling
WI - 167/9
Extras 10
(nb 0, b 0, penalty 0, w 7, lb 3)
Total 167
(20 ovrs, 9 Wkts) RR 8.35
Bowling
No comments:
Post a Comment