Tuesday, 15 February 2022

CTET 2021 results: सीटीईटी 2021 रिजल्ट आज होगा जारी, ctet.nic.in पर करें चेक

CTET 2021 results: सीटीईटी 2021 रिजल्ट आज होगा जारी, ctet.nic.in पर करें चेक


नई दिल्ली. CTET 2021 results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज यानी 15 फरवरी, 2022 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करके परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि CTET 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था.

बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था. सीटीईटी आंसर-की से पहले बोर्ड ने परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी. बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दो अलग-अलग पेपर आयोजित करती है. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है. जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाती है.

CTET 2021 results: आजीवन वैध रहेगा सर्टिफिकेट
खास बात यह है कि सीटीईटी 2021 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट आजीवन वैध रहेगा. इसका सीधा फायदा अभ्यर्थियों को होगा.

(Source : News 18)


No comments:

Post a Comment