Saturday, 12 February 2022

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार क्लीन स्वीप को मजबूर विंडीज

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार क्लीन स्वीप को मजबूर विंडीज


अहमदाबाद: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार तीसरे वनडे में 96 रनों से हराते हुए सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज टीम के बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सके और पूरी पारी 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढह गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव के नाम दो-दो विकेट रहे। भारत ने पहला वनडे 6 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा वनडे 44 रनों से जीता था।


3rd ODI, WI in IND, 3 ODIs, 2022
FEB
265/10 (50.0)
169/10 (37.1)
Match Ended


भारत ने रचा इतिहास, पहली बार क्लीन स्वीप को मजबूर विंडीज

यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज (3 या उससे अधिक मैच) में क्लीन स्वीप किया है। भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर 2-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका था। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को भी टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप को मजबूर किया था।


(Source : Navbharat Times)

No comments:

Post a Comment