Friday, 11 February 2022

जिसको परिवार ही नहीं, वह परिवारवाद कैसे करेगा : लालू

जिसको परिवार ही नहीं, वह परिवारवाद करेगाकैसे : लालू


राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि किसी को परिवार ही नहीं है तो वह परिवारवाद कैसे करेगा। किसी को बेटा-बेटी नहीं है, तो हम क्या करें। नरेन्द्र मोदी को बाल-बच्चा नहीं है। नीतीश कुमार को बेटा है। मेरी शुभकामना है आगे उन्हें भी परिवारवाद करने का मौका मिले। लालू प्रसाद दस सर्कुलर रोड में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री के परिवारवाद वाले वक्तव्य पर टिप्पणी कर रहे थे।

सीएम नीतीश कुमार को समाजवादी कहने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम और सीएम दोनों को तय करना है कि आज की उनकी बात सही है कि चार साल पहले वाली। चार साल पहले नीतीश कुमार ने भाजपा को बड़का झूठा पार्टी कहा था तो पीएम ने जदयू को जनता का दमन और उत्पीड़न करने वाला बताया था।

(Source : Hindustan (Hindi Dainik)  )



No comments:

Post a Comment