आफत बन गया आखिरी पैग, 9 लाख की कार जब्त और मालिक जेल में, बड़ा रोचक है मामला
कुशीनगर : बोलेरो सवार लोगों को शराब (liquor) का एक पैग भारी पड़ गया. जी हां! क्योंकि दारू की पूरी बोतल तो निपट चुकी थी, लेकिन उसमें बचे एक पैग ने मामला फंसा दिया. इसकी कीमत 9 लाख की बोलेरो गाड़ी जब्त कराकर चुकानी पड़ी. इसके साथ ही शराब का शौकीन गाड़ी मालिक सलाखों के पीछे पहुंच गया है. ये मामला कुशीनगर से सटे बिहार के भोरे थानाक्षेत्र का है. बिहार पुलिस की चर्चा यूपी के सीमावर्ती इलाकों में भी खूब हो रही है, क्योंकि गाड़ी मालिक कुशीनगर जिले के पटखौली गांव के रहने वाले हैं.
दरअसल, कुशीनगर जिले पटखौली गांव के रहने वाले दिनेश कुशवाहा अपने साथियों के साथ बिहार के सिवान जिले के मैरवा में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे. जाते समय दिनेश के साथियों ने पीने के लिए एक बोतल शराब खरीदकर गाड़ी में रख ली. वैवाहिक कार्यक्रम से लौटने के बाद सभी लोग भोरे थाने के चरमुहानी के पास बोलेरो को सड़क के किनारे लगाकर गाड़ी में ही शराब पीने लगे. एक के बाद एक जाम के बाद शराब की बोतल खाली हो लगभग खाली हो गई थी. उसमें सिर्फ एक पैग शराब बची थी.
इसी बीच भोरे थाने के अध्यक्ष सुभाष सिंह किसी की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. साथी पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने गाड़ी की जांच की तो बोतल में एक पैग शराब बरामद हो गई. शराब बंदी के बाद कड़े कानून के तहत बोलेरो गाड़ी को तो तत्काल जब्त कर लिया गया.
बिहार पुलिस ने दिनेश कुशवाहा को भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. भोरे थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया की मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त करते हुए शराब पी रहे दिनेश गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
(Source : News 18)
No comments:
Post a Comment