रोहित के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने 6 विकेट से जीता पहला T20, डेब्यू स्टार रवि बिश्नोई भी छाए
कोलकाता: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (IND vs WI 1st T20I) का विजयी अभियान कोलकाता में भी जारी रहा। 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को ईडन गार्डंस स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। वेंकटेश अय्यर ने विनिंग सिक्स जड़ा। मेजबान टीम के लिए कप्तान रोहित ने सबसे अधिक 19 गेंदों में 40 रन ठोके।
यह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार 7वीं (पूर्णरूप से कप्तान बनने के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे) जीत है। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 18 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज को भी एकतरफा 3-0 से अपने नाम किया था।
इससे पहले आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेलकर वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए भारत के खिलाफ 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा। उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाये। वेस्टइंडीज के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में 85 रन ही बनाये थे और मौजूदा दौरे पर तीन वनडे में 18 , 9 और 34 रन ही बना सके।
इससे पहले आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेलकर वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए भारत के खिलाफ 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा। उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाये। वेस्टइंडीज के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में 85 रन ही बनाये थे और मौजूदा दौरे पर तीन वनडे में 18 , 9 और 34 रन ही बना सके।
उन्होंने आते ही भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और पहला टी20 खेल रहे रवि बिश्नोई ने तीन विकेट निकालकर वेस्टइंडीज के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी लेकिन पूरन ने आखिरी पांच ओवर में 61 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिट होकर लौटे कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाये। वह फिटनेस कारणों से आखिरी दो वनडे नहीं खेल सके थे।
जोधपुर के गुगली गेंदबाज बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेस (4) और रोवमैन पॉवेल (2) के विकेट लिये। भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग (4) को आउट किया। काइल मायर्स ने पूरन के साथ पारी को संभाला और स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक ले गए।
जोधपुर के गुगली गेंदबाज बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेस (4) और रोवमैन पॉवेल (2) के विकेट लिये। भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग (4) को आउट किया। काइल मायर्स ने पूरन के साथ पारी को संभाला और स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक ले गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि पावरप्ले में सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन बना लिए। भारतीय टीम को जीतने के लिए अभी भी 100 रनों की जरूरत थी, कप्तान रोहित विरोधी टीम के गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे। वहीं ईशान को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा था। लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कप्तान रोहित चार चौके और तीन छक्के की मदद से 19 गेंदों में 40 रन बनाकर रोस्टन चेस की गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ उनकी और किशन के बीच 45 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया।
Scorecard :
WI - 157/7
Extras 17
(nb 0, b 0, penalty 0, w 11, lb 6)
Total 157
(20 ovrs, 7 Wkts) RR 7.85
Bowling
IND - 162/4
Extras 4
(nb 0, b 0, penalty 0, w 3, lb 1)
Total 162
(18.5 ovrs, 4 Wkts) RR 8.6
Bowling
No comments:
Post a Comment