Sunday, 30 January 2022

U19 World Cup: भारत सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन को रौंदा, 2 साल पहले फाइनल में मिली हार का लिया बदला

U19 World Cup: भारत सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन को रौंदा, 2 साल पहले फाइनल में मिली हार का लिया बदला




एंटिगा. भारतीय अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को (India vs Bangladesh) 5 विकेट से रौंद दिया. टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगी. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. 8वें नंबर पर उतरे एसएम महरोब ने 30 रन बनाकर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kuamar) ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 30.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. इसके साथ टीम ने 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया. बांग्लादेश ने तब 7 विकेट पर 170 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से मात दी थी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह (0) दूसरे ओवर में चलते बने. जब वे आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था. उन्हें तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने आउट किया. इसके बाद दूसरे ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी और उप-कप्तान शेख रशीद ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. अंगक्रिश 65 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके जड़े. रशीद ने 59 गेंद पर 26 रन बनाए.

जल्द गिरे 4 विकेट, पर मिली जीत
भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 70 रन था. इसके बाद स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया. सिद्धार्थ यादव 6 और राज बावा शून्य पर आउट हुए. तेज गेंदबाज रिपन मोंडोल ने 4 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की. लेकिन कप्तान यश धुल ने नाबाद 20 और कौशल तांबे ने नाबाद 11 रन बनाकर भारत की जीत पक्की कर दी. तांबे ने छक्का लगाकर जीत दिलाई.

(स्रोत : न्यूज 18)


No comments:

Post a Comment