Australian Open Tenis Tournament 2022 : राफेल नडाल बने किंग ऑफ ग्रैंडस्लैम, 21वां ग्रैंडस्लैम जीत बने इतिहास पुरुष
किंग ऑफ क्ले के नाम से मशहूर राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपने नाम एक ऐसी उपलब्धि जोड़ ली है, जिसके बाद उन्हें किंग ऑफ ग्रैंडस्लैम कहा जाएगा. राफेल नडाल ने 2022 का ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) जीत लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ग्रैंडस्लैम खिताबों (21th Grand slam) की संख्या 21 पहुंचा दी है. स्पेन के नडाल धरती के पहले पुरुष खिलाड़ी खिलाड़ी हैं, जिसने यह कारनामा किया है. रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने 20-20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने से पहले फेडरर और जोकोविच की बराबरी पर थे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) का फाइनल रविवार को मेलबर्न में खेला गया. राफेल नडाल ने खिताबी मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को हराया. साढ़े पांच घंटे तक चला यह मुकाबला कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. नडाल इस मुकाबले के पहले दो सेट हार गए थे. दमदार वापसी के लिए मशहूर नडाल ने इसके बाद लगातार तीन सेट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. राफा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब दूसरी बार जीता है. उन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 13 बार फ्रेंच ओपन, 4 बार अमेरिकी ओपन और दो बार विंबलडन की ट्रॉफी जीती है. नडाल ने इससे पहले 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.
35 वर्षीय राफेल नडाल ने करीब साढ़े पांच घंटे तक चले मुकाबले में दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया. नडाल इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दो सेट हारने के बाद कभी मुकाबला नहीं जीते थे. लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास के पन्नों को पलटकर ऐसा अध्याय जोड़ दिया, जो पहले ना किसी ने देखा था और ना सुना था.
(स्रोत : न्यूज़ 18)
No comments:
Post a Comment