Friday, 21 January 2022

कमरे में बोरसी जलाकर सोई थी महिला और उसके 3 बच्चे, दम घुटकर सभी की मौत

कमरे में बोरसी जलाकर सोई थी महिला और उसके 3 बच्चे, दम घुटकर सभी की मौत




गया: बिहार के गया जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। यह हादसा बोरसी (सर्दी में जलाई जाने वाली आग) से निकलने वाले धुएं की वजह से हुई है। गया पुलिस के मुताबिक दरियापुर पंचायत के मालती गांव में एक ही परिवार के चार लोग कमरे में बोरसी जलाकर सो रहे थे। बोरसी से निकलने वाला धुआं कमरे में भर गया, जिससे सोते वक्त चारों लोगों का दम घुट गया। मरने वालों में मां और उसके तीन बच्चे हैं।

गांव वालों ने बताया कि गया में इस वक्त भीषण सर्दी है। सर्दी से बचने के लिए महिला ने बोरसी जलाया था। रात में सर्दी बढ़ने के चलते महिला बोरसी को कमरे में रख दी। कमरे में गर्मी बनी रहे इसके लिए उसने सारे खिड़की दरवाजे बंद कर दिए। बोरसी से निकलने वाला धुआं कमरे में भर गया। साथ ही कमरे में गर्मी बढ़ने से ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया।

महिला और उसके तीन बच्चों के नींद में होने के चलते इस बात का पता ही नहीं चला। इस वजह से नींद में दम घुट और उन चारों की मौत हो गई। मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment