कोहली की दमदार पारी के बावजूद भारत 223 पर सिमटा, एल्गर को आउट कर भारत ने दिया बड़ा झटका
केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत की पहली पारी 223 रन पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक कप्तान डीन एल्गर को 3 रन के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाया। साउथ अफ्रीका भारत के स्कोर से 206 रन पीछे है।
सुबह के सत्र में भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिये थे। फिर कोहली और चेतेश्वर पुजारा (43 रन) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। कोहली ने तेज गेंदबाजों विशेषकर कागिसो रबाडा की तेज तर्रार गेंदों का डटकर सामना किया। पर इसी गेंदबाज ने उनकी 201 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की अर्धशतकीय पारी का अंत किया। पुजारा ने 77 गेंद की पारी में सात चौके लगाए।
कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ रबाडा ने उनकी इस उम्मीद को पूरा नहीं होने दिया। अपना 50वां टेस्ट खेल रहे रबाडा ने 73 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि मार्को जेनसन ने 55 रन देकर तीन विकेट झटके। स्टंप तक साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम आठ रन और रात्रिप्रहरी केशव महाराज छह रन बनाकर खेल रहे थे।
एल्गर के रूप में लगा साउथ अफ्रीका को इकलौता झटका
भारत की पारी समाप्त होने पर जब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खेलने आये , तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीकी कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (03) का विकेट झटककर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई।
मैच का स्कोरकार्ड:
IND 1st Inns - 223/10
Extras 13
(nb 7, b 5, penalty 0, w 0, lb 1)
Total 223
(77.3 ovrs, 10 Wkts) RR 2.88
Bowling
(स्रोत : नवभारत टाइम्स & cricbuzz.com)
No comments:
Post a Comment