Friday, 24 December 2021

अहमदाबाद में पुल लोकार्पण से पहले ही हुआ धराशायी, दावा- इसी कंपनी को मिले हैं कई बड़े प्रोजेक्ट

 अहमदाबाद में पुल लोकार्पण से पहले ही हुआ धराशायी, दावा- इसी कंपनी को मिले हैं कई बड़े प्रोजेक्ट



गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया। इस मामले पर अब सियासी घमासान भी तेज हो चला है। गुजरात के दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस घटना के जरिए गुजरात के विकास मॉडल पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पहले भारतीय जनता पार्टी का विकास पागल हुआ था अब जानलेवा भी बन चुका है। उन्होंने दावा कि अहमदाबाद में जिस कंपनी का बनाया हुआ पुल लोकार्पण के पहले ही धराशायी हो गया, उसी कंपनी को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 16 पुल और अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 का भी ठेका दिया गया है।

पुल का काम दिसंबर के अंत तक पूरा किया जाना था और फरवरी के मध्य तक इसे जनता के इस्तेमाल के लिए खोलने की सोच रहे थे। लेकिन इसमें कुछ और महीनों का समय लगेगा। पुल का जो हिस्सा गिरा है, उसे पिलर्स पर 19 नवंबर को रखा गया था। इसकी मजबूती को परखने के लिए 28 दिनों का टेस्ट चलता है, इस दौरान पोस्ट टेंशन और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज किया जाता है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके, यह अवधि बुधवार (22 दिसंबर) को रात 10 बजे पूरी होनी थी लेकिन उससे पहले ही यह मंगलवार को गिर गया।

(स्रोत: जनसत्ता)

No comments:

Post a Comment