Friday, 5 November 2021

राजमहल में 'भूत' देखकर दहशत में आ गई थीं ब्रिटिश महारानी, बताया डरावना अनुभव

 राजमहल में 'भूत' देखकर दहशत में आ गई थीं ब्रिटिश महारानी, बताया डरावना अनुभव



ब्रिटेन की महारानी क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय अपने महल में 'भूत' देखकर डर गई थीं और उन्‍होंने इस खौफनाक रात के बारे में अपने अनुभवों को बयां किया है। महारानी ने दावा किया कि वह विंडसर कैसल में थीं और उसी दौरान उन्‍होंने तथा राजकुमारी मार्गरेट ने पूर्व महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को देखा था। यह भूत महल में लाइब्रेरी के पास घूम रहा था।
महारानी के महल के बारे में कई लोगों का मानना है कि यहां पर पूर्व राजाओं और रानियों के भूत देखे गए हैं। इनकी तादाद करीब 25 तक हो सकती है। ये भूत महल की दीवारों में छिपे हुए हैं। ट्रेवेल वेबसाइट विजिट ब्रिटेन के मुताबिक महारानी और राजकुमारी मार्गरेट ने पूर्व महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को देखने का दावा किया। उन्‍होंने बताया कि यह अध्‍ययन कक्ष के आसपास घूम रहा था। इस भूत के कदमों की आहट उसके आने से पहले सुनाई दे रही थी।

भूत को लाइब्रेरी के बाहरी कमरे में देखा गया

महल के अंदर भूतों पर किताब लिखने वाले रिचर्ड जोन्‍स ने एक सुरक्षाकर्मी का अनुभव बताया। उन्‍होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को लाइब्रेरी के बाहरी कमरे में देखा गया था। यही नहीं जार्ज द्वितीय के भूत को भी लाइब्रेरी के नीचे एक अन्‍य कमरे में देखे जाने का दावा किया गया है। पागलपन के दौरों के बाद जार्ज द्वितीय को इस कमरे में बंद किया जाता था। किंग जॉर्ज तृतीय के भूत को भी विंडसर कैसल में कई बार देखे जाने का दावा किया गया है।


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक किंग जॉर्ज को कमरे की ख‍िड़की से झांकते हुए देखा गया है जहां उन्‍हें अक्‍सर हिरासत में रखा जाता था। इसके अलावा हेनरी अष्‍टम को भी कैसल के अंदर देखा गया था लेकिन बाद में वे दीवारों के जरिए गायब हो गए। यही नहीं उनकी पत्‍नी अन्‍ने बोलेयन को रोते हुए कथित रूप से देखा गया था। अन्‍ने की हत्‍या कर दी गई थी। ब्रिटिश महारानी के इस दावे के बाद अटकलों का बाजार गरम है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment