Tuesday, 19 October 2021

Kerala Flood News: केरल में बाढ़ से हाल बेहाल, खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

 Kerala Flood News: केरल में बाढ़ से हाल बेहाल, खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन


प्रेम सरहदों की बेड़ियां तो नहीं ही मानता है, वह प्रकृति के क्रोध के सामने भी खड़ा रहता है। कुछ ऐसा ही केरल में देखा गया, जब पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को बाढ़ में डूबी सड़कों से जूझते हुए एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठ शादीघर पहुंचा। शादी में सिर्फ गिनती के रिश्‍तेदार आए थे और उन सबके आशीर्वाद के बीच दूल्‍हा-दुल्‍हन शादी के बंधन में बंध गए। टीवी चैनलों पर इस जोड़े आकाश और ऐश्वर्या के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने की तस्‍वीर छाई रही।

केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से हुई मौतों की दुखद घटनाओं के बीच एक अच्छी खबर आई है। थलावडी में एक मंदिर के पास जलमग्न शादीघर में इस जोड़े की शादी हुई। आकाश ने बताया कि अंतरजातीय शादी होने के कारण ऐश्वर्या के एक रिश्तेदार ने इसका विरोध किया था। इसके बाद उन्होंने पांच अक्टूबर को शादी रजिस्‍टर्ड करा ली। इसके बाद दोनों ने बिना देर किए हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया। लेकिन थकाझी में उनके घर के पास के मंदिर शादी से 15 दिन पहले की बुकिंग ले रहे थे। इसके बाद उन्हें थलावडी में एक मंदिर का पता चला, जो सोमवार को समारोह करने को तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि यहां एक छोटा सा समारोह ही होना था जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य आमंत्रित थे। लेकिन खाना पकाने वाले बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने की वजह से अब उनकी यह शादी खबरों में आ गई।

छुट्टी न मिलने की वजह से लिया तत्‍काल शादी का फैसला

आकाश ने कहा कि रविवार को मंदिर से उन्हें फोन कर सूचित किया गया था कि वह शादी कैंसिल कर दें क्‍योंकि परिसर में पानी भर गया है। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी यह जोड़ा कोविड-19 ड्यूटी कर रहे थे और ऐसे में अब उन्हें कब छुट्टी मिल पाती यह तय नहीं था। सोमवार को जब यह जोड़ा थलावडी पहुंचा तो मंदिर के बर्तन के साथ उन्हें लाने के लिए लोग तैयार थे। उन्होंने कहा कि कम समय में यही एक विकल्प मौजूद था। दो लोग बर्तन का बैलेंस बनाए रखने के लिए उसे पकड़े हुए थे और आकाश और ऐश्वर्या इसके भीतर बैठे और शादी स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ कैमरामैन भी था।

आकाश ने कहा कि बर्तन में बैठकर स्थल पर पहुंचने की यात्रा अच्छी रही और कुट्टानाड क्षेत्र में यात्रा के माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 2018 के भीषण बाढ़ में खाना पकाने वाले बड़े बर्तन का इस्तेमाल बचाव कार्यों और फंसे लोगों को निकालने में भी करते हुए देखा गया था। जिले में बाढ़ की रिपोर्टिंग करने वहां संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे और इस जोड़े की तस्‍वीरें वायरल हो गईं। दूल्‍हा और दुल्‍हन स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

बाढ़ की रिपोर्टिंग के बीच वायरल हो गई इनकी तस्‍वीर
आकाश ने कहा कि बर्तन में बैठकर स्थल पर पहुंचने की यात्रा अच्छी रही और कुट्टानाड क्षेत्र में यात्रा के माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 2018 के भीषण बाढ़ में खाना पकाने वाले बड़े बर्तन का इस्तेमाल बचाव कार्यों और फंसे लोगों को निकालने में भी करते हुए देखा गया था। जिले में बाढ़ की रिपोर्टिंग करने वहां संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे और इस जोड़े की तस्‍वीरें वायरल हो गईं। दूल्‍हा और दुल्‍हन स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment