निलंबित आइपीएस राकेश दुबे के बिहार-झारखंड के चार ठिकानों पर EOU का छापा
बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित किए गए भोजपुर के एसपी व आइपीएस अधिकारी राकेश दुबे ( Suspended IPS Rakesh Dubey) के बिहार-झारखंड के चार ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की। पटना के एसकेपुरी स्थित आवास व अभियंता नगर के सुदामा पैलेस स्थित फ्लैट के साथ झारखंड के जसीडीह स्थित होटल सचिन रेसिडेंसी और जसीडीह के ही सिमरिया गांव स्थित पैतृक आवास पर ईओयू की टीम ने तलाशी ली। इस दौरान उनके बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि की पड़ताल की गई। छापेमारी देर शाम तक जारी रही। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान (EOU ADG Nayyer Hasnain Khan) ने बताया कि ईओयू ने बुधवार को एसपी पर आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया। पटना व जसीडीह के दो-दो ठिकानों पर ईओयू की अलग-अलग टीमों ने तलाशी ली है।
विभाग ने भी मांगा है स्पष्टीकरण
बालू के अवैध खनन मामले में हटाए गए सभी 41 पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही भी जारी है। अफसरों से उनपर लगे आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई अफसरों ने जवाब दे दिया है, जबकि कई को जवाब देना है। इसके बाद उन पर विभाग के स्तर से भी कार्रवाई होनी है। अभी तक इस मामले में पांच अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा चुकी है। ईओयू सूत्रों के अनुसार, जल्द ही बालू खनन में कई अन्य अफसरों के ठिकानों पर भी छापेमारी हो सकती है। बताया जाता है कि राकेश दुबे के जिन ठिकानों पर रेड की जा रही है वह उनके रिश्तेदारों के नाम पर है।
इन अफसरों पर भी हुई कार्रवाई
- 13 अगस्त : डेहरी के निलंबित एसडीओ सुनील कुमार सिंह के गाजीपुर, पालीगंज व पटना के ठिकानों पर छापा।
- 02 सितंबर : पालीगंज के निलंबित एसडीपीओ तनवीर अहमद के पटना व बेतिया स्थित पैतृक आवास पर छापा।
- 04 सितंबर : आरा के निलंबित एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के पटना, दानापुर व नालंदा के ठिकानों पर छापा।
- 08 सितंबर : आरा के निलंबित एमवीआइ विनोद कुमार के पटना, आरा व बक्सर के पैतृक आवास पर छापा। (स्रोत: दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment