400 साल की सबसे भीषण बारिश के बाद इतिहास में पहली बार न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लागू; हाईवे नदियों में तब्दील, सब-वे ट्रैक डूबे
अमेरिका में चक्रवाती तूफान इडा ने तबाही मचा दी है। चार दिन पहले अमेरिकी शहर लुइसियाना से टकराने के बाद यह न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया समेत उत्तरी अमेरिकी राज्यों तक पहुंच गया है। देश में करीब 6 करोड़ लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं, जबकि 3 लाख घरों की बिजली गुल है।
अमेरिका में इडा तूफान से हुई तबाही की फोटो...
न्यूयॉर्क के एक सब-वे स्टेशन में भरे पानी के बीच उतरते लोग।
न्यूयॉर्क में बुधवार रात में 8 इंच बारिश
सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क पर पड़ा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि न्यूयॉर्क में यह बारिश पिछले 400 साल की सबसे भीषण बारिश हो सकती है। वहां बुधवार को एक घंटे में 3.5 इंच और रातभर में करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई। इसे लेकर न्यूयॉर्क के इतिहास में पहली बार आपातकाल लगा दिया गया है। न्यूयॉर्क सिटी के ज्यादातर सब-वे में पानी भर गया है। मेट्रो बंद हैं। एमटीएस बस रूट पूरी तरह ठप हो गया है। सड़कों पर कारें डूब गई हैं। सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
न्यूजर्सी में बाढ़ से 14 मौतें
दूसरी तरफ, बाढ़ के कारण न्यूजर्सी में 14 मौतें हुई हैं। मृतकों में दो साल का बच्चा भी है। 9 लोग घायल हैं और कई लापता हैं। एक घंटे में 3.24 इंच बारिश होने के बाद एयरपोर्ट पर पानी भर गया। न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, कुछ जरूरी फ्लाइट्स बाद में शुरू कर दी गईं।
न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में तूफान के चलते इमरात का एक हिस्सा टूट गया।
न्यूयॉर्क के सभी सब-वे स्टेशनों में पानी भरा है। ऐसे ही एक स्टेशन में पानी से बचकर खड़ी दो महिलाएं।
सब-वे लाइन और ट्रांजिट सेवा बंद
न्यूयॉर्क की सब-वे लाइन और न्यूजर्सी की 18 ट्रांजिट रेल सेवा रोक दी गई है। सड़कों पर भी इमरजेंसी वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मौसम विभाग ने फिलाडेल्फिया और उत्तर न्यूजर्सी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
(स्रोत : दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment