Thursday, 2 September 2021

शादी से पहले देखी थी 20 साल की लड़की, सात फेरों के समय दुल्हन देखकर दूल्हा हैरान

शादी से पहले देखी थी 20 साल की लड़की, सात फेरों के समय दुल्हन देखकर दूल्हा हैरान

इटावा, युoपीo : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शादी के दौरान हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक की शादी तय कराई गई थी. जब रिश्ता तय हो रहा था तब लड़की वालों ने लड़के को 20 की लड़की को दिखाया था. लड़का-लड़की ने एक-दूसरे को देखने के बाद शादी के लिए हां कर दी थी. दोनों ओर से शादी की रस्में शुरू हो गईं. शादी मंदिर में होने थी. शादी के दिन दूल्हा परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ मंदिर पहुंचा. सात फेरों से पहले जैसे ही दुल्हन आई तो दूल्हे के होश उड़ गए. शादी से पहले लड़के ने जिस लड़की को देखा था वह नहीं थी उसकी जगह दो बच्चों की मां थी. दूल्हे ने यह देखकर तुरंत शादी से इनकार कर दिया और सीधे थाने पहुंच गया.

मामला इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले एक युवक ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर अपने साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उसने कहा कि वह अविवाहित है, पास के ही गांव काशका नगला के कुछ लोग उसके पास पहुंचे और शादी कराने की बात कही. इस पर वह तैयार हो गया और 19 अगस्त को नीलकंठ मंदिर पर 20 साल की लड़की दिखाई गई. लड़का और लड़की ने भी एक-दूसरे को पसंद कर लिया. लड़की देखकर वह शादी को तैयार हो गया.

लड़की पक्ष ने लड़के वालों से शादी में खर्च के नाम पर 35 हजार रुपये भी ले लिए. शुक्रवार को काली माता मंदिर विजयपुरा में शादी होना तय था. शादी के लिए दूल्हा अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ पहुंच गया और लड़की पक्ष भी आ गया. लेकिन रश्मे शुरू होने के पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी सन्न रह गए. शादी से पहले 20 साल की लड़की दिखाई गई थी लेकिन शादी के दिन मंदर में जिसे लाया गया वह 20 साल की लड़क नहीं बल्कि 50 साल की महिला थी. 50 साल की महिला से शादी कराने की खबर से दूल्हा भौचक रह गया. उसने खुद के साथ धोखाधड़ी होते देख शादी करने से इनकार कर दिया. लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष को दिये गये 35 हजार रुपये मांगे तो वे गालीगलौज करने लगे व जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाना पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

(स्रोत: JKNEWS175)

No comments:

Post a Comment