Thursday, 15 July 2021

रूस के नए 'ब्रह्मास्त्र' S-500 के सभी टेस्ट पूरे, अब अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान की खैर नहीं

रूस के नए 'ब्रह्मास्त्र' S-500 के सभी टेस्ट पूरे, अब अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान की खैर नहीं



          रूस ने दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-500 के सभी ट्रायल पूरे कर लिए हैं। रूसी वायु सेना के मिसाइल ट्रूप्स के के मेजर जनरल सर्गेई बाबाकोव ने बताया है कि नई पीढ़ी के S-500 वायु रक्षा प्रणाली के कॉम्बेट मिसाइल लॉन्च सहित सभी परीक्षणों की सीरीज को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
      S-500 मिसाइल सिस्टम को रूसी हथियार कंपनी अल्माज-एनेटी कॉर्पोरेशन ने बनाया है। यह वही कंपनी है, जिसने इसके पहले S-300 और S-400 का उत्पादन किया है। दुनिया के सबसे ज्यादा अडवांस माने जाने वाले इस सिस्टम को जल्द ही रूसी सेना में तैनात किया जाएगा। 
      रूस का दावा है कि इस सिस्टम के अत्याधुनिक रडार से दुश्मनों के स्टील्थ लड़ाकू विमान भी बच नहीं पाएंगे। ऐसे में अमेरिका के लिए पुतिन का यह ऐलान चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। दरअसल, अमेरिका का दावा है कि उसके एफ-35 लड़ाकू विमान को दुनिया का कोई भी रडार पकड़ नहीं सकता। इतना ही नहीं, अमेरिका को यह भी डर है कि रूस आने वाले दिनों में उसके दुश्मन देशों के यह सिस्टम बेच सकता है। S-500 डिफेंस सिस्टम को प्रोमटी (Prometey) भी कहा जाता है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment